राजद प्रदेश कार्यालय में करीब 17 साल बाद मंत्रियों ने आज सुनवाई की. राज्य सरकार में दो मंत्री मसलन भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी ने मंगलवार को करीब दो घंटे से अधिक सुनवाई की. पूरे दो सौ लोगों ने अपनी परेशानी बताने पंजीयन कराया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव (panchayat bye election) की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग पंचायत उप चुनाव में 2682 पदों पर चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन पदों की अधिसूचना 10 जनवरी 2023 को होगी. नामांकन का काम 11 से 18 जनवरी 2023 तक की जायेगी. नामांकन पत्रों की जांच 21 जनवरी को जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित की गयी है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना में बीपीएससी की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर फिर से बवाल हो गया है. मंगलवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जम कर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए छात्र आयोग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. हंगामे कर रहे छात्रों ने आयोग के सामने कई तरह की मांगे रखी हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंज पर कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे. मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी और गोपालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत दर्ज की थी. आज इन दोनों नए सदस्यों को शपथ दिलायी गई. मोकामा सीट से नीलम देवी और गोपालगंज सीट से कुसुम देवी ने शपथ ली. इस सामारोह में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री शामिल रहे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में BTET और CTET पास बेरोजगारों की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज बेरोजगारों से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि अब उनकी लड़ाई भाजपा लड़ेगी. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि 13 दिसंबर को भाजपा रोजगार के मुद्दे पर सदन में जबाव मांगेगी. अगर 13 दिसंबर से पहले नौकरी नहीं दी गयी तो भाजपा सदन को नहीं चलने देगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार के युवाओं में एक उम्मीद जगी है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में ही 10 लाख रोजगार देने की बाद कही थी. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो केंद्र सरकार भी बिहार सरकार को देखकर नियुक्ति पत्र बांट रही है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में कोसी पुनर्वास परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट सहित कई विभागों में चल रहे परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई. वहीं, इस समीक्षा बैठक में कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना में 5जी सर्विस दिसंबर के अंत में शुरू होगी. वहीं, नये साल में गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में सेवा शुरू होगी. रिलायंस जियो इसकी तैयारी कर रही है, जबकि एयरटेल का फोकस पटना पर है. इसी आधार पर मोबाइल ऑपरेटर तैयारी में जुटे हैं. इसके बाद दरभंगा, सीवान, बेगूसराय, गोपालगंज, सासाराम, मुंगेर का नंबर आयेगा. हालांकि, 2023 तक सूबे के सभी शहरों में 5जी की सेवा पूरी तरह चालू हो जायेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना जीपीओ के पास (बकरी बाजार) बनने वाले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण अगले माह से शुरू होने की संभावना है. लगभग पांच एकड़ में जी प्लस टू मंजिला भवन बनना है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की देख रेख में इसका निर्माण होना है. इसके लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
अतिक्रमण हटाओ अभियान में सोमवार को कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास सरकारी जमीन पर बनी झोंपड़ियों पर बुलडोजर चला. कुल 47 झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया. झोंपड़ियों को तोड़े जाने के बाद उसमें बचे सामान को समेटने में लोग परेशान रहे. लोगों ने ठंड के मौसम में झोंपड़ियां तोड़े जाने का विरोध किया, लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के होने की वजह से हंगामा नहीं हुआ (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)