16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Eeco 2022 अपडेटेड अवतार में हुई लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Maruti ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार्स में से एक Eeco को नये और अपडेटेड अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस कार को लगभग 11 सालों बाद नया अपडेट मिला है. इस स्टोरी में हमने इस कार के कीमत, फीचर्स और इंजन से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है.

Updated Maruti Suzuki Eeco 2022: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों मे से एक Eeco को बिलकुल ही नये और अपडेटेड अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस कार को लगभग 11 सालों बाद अपडेट किया गया है. जानकारी के लिए इस नयी कार में पेट्रोल और CNG दोनों ही वर्जन में पेश किया गया है और साथ ही इसमें डुअल जेट टेक्नोलॉजी भी मिल जाता है. अगर आप इस फैमिली कार को खरीदने की सोच रहे तो इसे खरीदने से पहले इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लें. इस स्टोरी में हम आपको इसके इंजन, फीचर और कीमत से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देने की कोशिश की है.

Maruti Suzuki Eeco 2022 Engine

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अब इस कार में पेट्रोल और CNG दोनों ही तरह के इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. ये दोनों ही इंजन काफी रिफाइंड और फ्यूल एफिसिएंट हैं. अब अगर पावर आउटपुट की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 104.4nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है वहीं इसका CNG इंजन 71bhp की पावर और 95nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इन दोनों ही इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये दोनों ही इंजन फ्यूल एफिसिएंसी के मामले में भी कमाल के हैं. इसका पेट्रोल इंजन प्रति लीटर 20.20 किलोमीटर की माइलेज और इसका CNG इंजन प्रति किलोग्राम 27 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.

Also Read: Maruti Suzuki दे रही Wagon R पर बंपर डिस्काउंट, जानें अभी खरीदने पर होगा कितना फायदा
Maruti Suzuki Eeco 2022 Features

फीचर्स की अगर बात करें तो इस फैमिली कार में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिलने वाली है. इस कार में अब कंपनी ने नया स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी सेवर फंक्शन, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, डोम लैंप, AC और हीटर, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, खिड़कियों पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्लाइडिंग डोर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Maruti Suzuki Eeco 2022 Price

इस कार को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. इनमें 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट शामिल है. 5 सीटर वेरिएंट की शुरूआती कीमत कंपनी ने 5.13 लाख रुपये रखी है जबकि, इसके 7 सीटर वेरिएंट के लिए आपको 5.42 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी. अगर आप इसके टॉप AC CNG मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6.44 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी. कंपनी ने इस कार को पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक सिल्की सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें