16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, सुदूर इलाके तक में पेयजल और बिजली पहुंचाने का हुआ निर्णय

पलामू समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिले में आम लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब किया.

पलामू समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिले में आम लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब किया. पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी.

इन विभाग और योजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.

जनप्रतिनिधियों ने की कई शिकायत

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी बताया. इस पर सांसद ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में रेहला की प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कराने की बात उठायी. वहीं पांकी विधायक ने मनातू में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण कराये जाने का मामला उठाया. बैठक में विधायक आलोक चौरसिया ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क के शिलान्यास के दौरान विभाग द्वारा जानकारी नहीं दिये जाने का मामला उठाया. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के कई पुल-पुलियों के निर्माण में गड़बड़ी किये जाने का मामला उठाया. उन्होंने मनरेगा योजनाओं में जांच की मांग की. कई प्रमुखों द्वारा पीडीएस डीलर द्वारा समय से राशन नहीं वितरण किये जाने से संबंधित मामला प्रकाश में लाया.

अधिकारियों से हुआ सवाल-जवाब

सांसद ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि बारालोटा जलापूर्ति योजना में लाखों खर्च होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिला रहा है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लीकेज की शिकायत मिली है. जिसे ठीक करा दिया जायेगा. सांसद ने रामगढ़ प्रमुख द्वारा उठाए गए सवाल के आलोक में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही. बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि रामगढ़ के कई टोलों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. इस पर सांसद द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसका तत्काल समाधान करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही जहां बिजली नहीं है. वहां तत्काल बिजली पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया.

बैठक में ये थे शामिल

बैठक में सांसद के अलावा डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधयाक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा,महापौर अरुणा शंकर, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमुख समेत सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें