Patna news: बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार की राजधानी पटना से. यहां बेली रोड के सटे मयूर विहार, मौर्या पथ लेन स्थित नारायणा अपार्टमेंट में खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत अमित रंजन के फ्लैट संख्या 201 में सोमवार की शाम मैगी बनाने के दौरान तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और आग लग गयी. घटना शाम करीब 5:45 बजे की है. बताया जाता है कि सिलिंडर से काफी देर से गैस लीक कर रहा था और गैस फ्लैट के अंदर पूरी तरह फैल गया था, जिसके कारण अगलगी की घटना हुई.
अगलगी में अमित रंजन की पत्नी पायल देवी (35) और आठ साल का बेटा आर्यन जख्मी हो गया. जिस समय घटना हुई थी, उस समय अमित रंजन अपने फ्लैट पर कार्यालय से नहीं पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इसमें फ्लैट में रखा काफी सामान जल कर खाक हो गया.
इस अगलगी के कारण अपार्टमेंट के अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोग दहशत में आ गये और किसी तरह से नीचे सड़क पर आये गये. दमकल की गाड़ियों ने करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आठ बजे रात में आग पर काबू पाया. खास बात यह है कि अगलगी की घटना के दौरान सिलिंडर में आग नहीं लगी और फ्लैट में रखे दोनों सुरक्षित थे. लेकिन, विस्फोट क्यों हुआ, इस पर अग्निशमन विभाग जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शाम में बेटा आर्यन ने मैगी खाने की जिद्द कर दी, जबकि उसकी मां पायल कुछ भी नहीं बनाना चाह रही थी, क्योंकि सिलिंडर से गैस लीक कर रहा था. लेकिन, आर्यन की जिद्द के बाद उन्होंने जैसे ही मैगी बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की, वैसे ही तेज विस्फोट हुआ. इसके बाद आग पूरे फ्लैट में फैल गयी और भीषण रूप ले लिया. जब तक पायल देवी अपने बेटे आर्यन को लेकर बाहर की ओर भागती, उससे पहले ही आग के बीच में घिर गयी और मां-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पायल देवी व उनका बेटा आर्यन का शरीर करीब 50 फीसदी झुलस गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि अगलगी की घटना के बाद कुछ युवकों ने बहादुरी का परिचय दिया और फ्लैट तक पहुंचे. वहां उन लोगों ने पाया कि मां-बेटे बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं और पूरे फ्लैट में आग लगी हुई है. इसके बाद उन युवकों ने दोनों को फ्लैट से बाहर निकाला और अस्पताल ले गये.
Also Read: RJD के प्रदेश कार्यालय में भी लगेगा ‘जनता दरबार’, मंगलवार को लोगों की फरियादें सुनेंगे दो मंत्री
फ्लैट धारकों व स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उन लोगों के फ्लैटों के शीशे भी फूट गये, जबकि अमित रंजन के फ्लैट का लोहे का दरवाजा टूट गया. फ्लैट का एक-एक सामान जल गया था. टीवी, एसी, गिजर, फ्रिज, बेड आदि सभी जल गये थे. लोदीपुर फायर ऑफिसर अजीत कुमार ने बताया कि सिलिंडर ब्लास्ट नहीं हुआ था, क्योंकि दोनों ही सुरक्षित थे और उन्हें बाहर निकाल लिया गया है.