13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल का आरोप : कहा, गुजरात में मंत्री रहते अमित शाह को जेल में जो वीआईपी सुविधा मिली, वो जैन को कहां

आप नेता सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे (भाजपा) इसे मसाज और वीआईपी ट्रीटमेंट कह रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यह केवल फिजियोथिरेपी है.

वडोदरा : दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा द्वारा वायरल वीडियो मामले में केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. गुजरात के वडोदरा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे और वे जेल में बंद थे, तब उन्हें जो वीआईपी सुविधाएं मिली थीं, वह इन्हें (सत्येंद्र जैन) को नहीं मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में ये (भाजपा) कह रहे हैं कि वे (सत्येंद्र जैन) मसाज करा रहे हैं, जबकि उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है. डॉक्टर ने उनको ऐसा करने की सलाह दी थी.

गुजरात की जेल में अमित शाह को मिली थीं वीआईपी सुविधाएं

आप नेता सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे (भाजपा) इसे मसाज और वीआईपी ट्रीटमेंट कह रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यह केवल फिजियोथिरेपी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे और वे जेल में बंद थे, तब उन्हें जो वीआईपी सुविधाएं मिली थीं, लेकिन सत्येंद्र जैन के मामले में ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर वह वीआईपी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो कभी अमित शाह को गुजरात के मंत्री रहते हुए जेल में मिले थे.

भाजपा ने जारी की स्टिंग का दूसरा वीडियो

इस बीच, मीडिया में खबर यह भी है कि भाजपा ने सोमवार को एक अन्य कथित स्टिंग का वीडियो जारी किया है, जिसमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की एक पूर्व कार्यकर्ता ने ‘आप’ पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है. भाजपा के आरोप पर ‘आप’ की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में स्टिंग का कथित वीडियो प्रसारित कर आरोप लगाया कि ‘आप’ और इसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में गहराई तक शामिल हैं.

स्टिंग वीडियो में टिकट के लिए पैसे की मांग

भाजपा नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि आप की कार्यकर्ता बिंदु ने यह स्टिंग वीडियो बनाया है, जिनसे एमसीडी चुनाव में रोहिणी डी-वार्ड से आप के टिकट के लिए 80 लाख रुपये की मांग की गई. संबित पात्रा ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व कार्यकर्ता बिंदु ‘आप’ के कुछ कथित नेताओं से पैसे के भुगतान को लेकर कथित रूप से बातचीत कर रही हैं. उनका दावा है कि इनमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा प्रभारी आरआर पठानिया और रोहिणी विधानसभा सीट के समन्वयक पुनीत गोयल शामिल हैं.

Also Read: सत्येंद्र जैन मालिश VIDEO का सच आया सामने, तिहाड़ के पूर्व PRO ने किया बड़ा खुलासा, ED को कोर्ट का नोटिस
वीडियो की प्रमाणिकता सत्यापित नहीं

संबित पात्रा ने कहा कि पठानिया और गोयल समेत इन नेताओं के ‘आप’ की उस पांच सदस्यीय समिति से संबंध है, जो टिकट वितरण से जुड़ी थी. आप के मंत्री गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी के साथ-साथ आदिल खान इसके सदस्य हैं. वीडियो की प्रमाणिकता अभी सत्यापित नहीं हो सकी है. पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि स्टिंग वीडियो से पता चला है कि ‘आप’ के 110 टिकट पैसे लेकर दिए जाने के लिए आरक्षित थे. बिंदु ने ‘आप’ नेताओं पर अमीर लोगों को टिकट ‘बेचने’ और पार्टी के अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें