New Electric Bike: दिनोंदिन बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘मैटर’ ने गियर वाली दोपहिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है.
गुजरात स्थित कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए बुकिंग शुरू करेगी और अगले साल अप्रैल से इसकी आपूर्ति शुरू करने की योजना बना रही है. स्टार्टअप कंपनी ने अगले एक वर्ष में देश के प्रमुख शहरों में 200 डीलरशिप केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी अगले दो वर्षों में एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका समय विभिन्न बाजारों में निर्यात पर भी नजर गड़ाये हुए है.
Also Read: Ola Electric की ई-स्कूटर मार्केट में छा जाने की तैयारी, CEO Bhavish Aggarwal ने बताया प्लान
मैटर ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहाल लालभाई ने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली अन्य कंपनियों के साथ एक खाली जगह भरने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खंड में कोई बड़ी कंपनी नहीं है इसलिए इस क्षेत्र में बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं.
कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकल एक बार चार्ज होने पर 125 से 150 किलोमीटर तक चलती है. साथ ही इसे साधारण पांच एम्पियर प्लग द्वारा चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है, जो पांच किलोवॉट प्रति घंटे की बिजली क्षमता समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Maruti EV: मारुति की इलेक्ट्रिक कार अब तक क्यों नहीं आयी? कंपनी ने बतायी वजह