Train accident : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सुबह हुई रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना जतायी है और आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. गौरतलब है कि आज सुबह कोराई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी, जिसमें दो व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है. मुख्यमंत्री ने मंत्री प्रमिला मलिक को घटनास्थल पर जाने और स्थिति की जानकारी लेने को कहा है.
ओडिशा सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था करने और बचाव कार्य की समुचित व्यवस्था का आदेश दिया है. कोराई रेलवे स्टेशन ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आता है. दुर्घटना के बाद दोनों रेल लाइन बंद है, जिसकी वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है.
Odisha CM Naveen Patnaik conveys his deep sympathy to the bereaved families and announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each to next of kin of the victims of Korai goods train derailment. He has directed the admin to expedite rescue op & provide adequate treatment for the injured: CMO pic.twitter.com/YhGHRE3MCZ
— ANI (@ANI) November 21, 2022
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बचाव कार्य जारी है. बेपटरी हुई ट्रेन ने रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है. चूंकि अप और डाउन दोनों लाइनें बंद हैं, इसलिए रेलवे ने 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस और 18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को आज रद्द कर दिया है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना पर दुख जताया और मालगाड़ी के बेपटरी होने पर दो यात्रियों की मौत को दुखद बताया है. रेल मंत्री ने मारे गये लोगों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार यह मालगाड़ी खड़गपुर से छतरपुर की ओर जा रही थी. ट्रेन में कुल 54 बोगी थे. हालांकि सभी बोगियां खाली थीं. मालगाड़ी की बोगियां प्लेटफाॅर्म पर चढ़ गयी और स्टेशन की बिल्डिंग से टकरा गयी, जिसकी वजह से यात्रियों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गये हैं.