25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP 68500 शिक्षक भर्ती: मंत्री के इंतजार में खुले में अभ्यर्थियों ने गुजारी रात, जानें क्या है पूरा मामला

सहायक भर्ती परीक्षा के उत्तीर्णांक में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत की छूट देने और पूर्णांक 150 में 60 अंक अर्थात 40 प्रतिशत पर उत्तीर्ण कर संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. छात्र राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिलने की मांग पर अड़े हैं.

Aligarh News: साल 2018 में हुई 68500 सहायक भर्ती परीक्षा के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के अलीगढ़ आवास पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया, तो अंबेडकर पार्क में खुले आसमान के नीचे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के इंतजार में ठिठुरते नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मंत्री जी नहीं आएंगे तब तक नहीं जाएंगे.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के घर के आगे बैठकर किया प्रदर्शन

दरअसल, सहायक भर्ती परीक्षा के उत्तीर्णांक में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत की छूट देने और पूर्णांक 150 में 60 अंक अर्थात 40 प्रतिशत पर उत्तीर्ण कर संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षु संघ के बैनर तले सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के मैरिस रोड स्थित आवास पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलने को लेकर 4 घंटे तक उनके आवास पर डटे रहे.

खुले आसमान के नीचे ठंड में गुजारी रात

पुलिस ने अभ्यर्थियों को शिक्षा राज्य मंत्री के आवास से हटाकर अंबेडकर पार्क में भेज दिया, जहां खुले आसमान के नीचे ठंड में आंदोलनकारी ठिठुरते नजर आए. पार्क में गाजीपुर, मऊ, हाथरस, आगरा, बदायूं, आंबेडकर नगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, बलिया, देवरिया, मऊ, झांसी, सिद्धार्थ नगर, सौनभद्र, कानपुर, लखनऊ, बहराइच, श्राबस्ती, गौंडा, महाराजगंज समेत कई जिलों के अभ्यर्थी, महिलाएं बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का इंतजार करते रहे.

दिन में शिक्षा मंत्री के आने की उम्मीद

रात भर अंबेडकर पार्क में इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आज दिन में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह उनसे मिलने आ सकते हैं अभ्यर्थी अपनी मां ने उनके सामने रखने के लिए तैयार बैठे हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें