12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Film Festival: अभिनेता चिरंजीवी को Personality Of The Year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट

अभिनेता चिरंजीवी को पर्सनैलिटी ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, एक अभिनेता, डांसर और निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्मों के साथ चिरंजीवि का चार दशकों से बेहतरीन करियर रहा है.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 7

गोवा में चल रहे 53 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी को साल 2022 के लिए भारतीय फिल्म का पर्सनैलिटी ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पणजी में 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, आप देख सकते हैं कि भारत में को-प्रोडक्शन, कोलैबोरेशन, फिल्म शूटिंग बढ़ रही है. भारत फिल्म निर्माण ही नहीं फिल्म ट्रेडिंग के लिए भी एक मार्केट बन रहा है.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 8

अभिनेता चिरंजीवी को पर्सनैलिटी ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, एक अभिनेता, डांसर और निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्मों के साथ चिरंजीवि का चार दशकों से बेहतरीन करियर रहा है.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 9

चिरंजीवी एक प्रसिद्ध अभिनेता, नर्तक, फिल्म निर्माता, वॉइस आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा एवं हिंदी, कन्नड़ और तमिल सिनेमा में भी शानदार कार्य किया है.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 10

लगभग चार दशकों के सदाबहार करियर में चिरंजीवी ने 150 से अधिक फीचर फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में अपना विशेष स्थान बनाया है. सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु चिरंजीवी को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण, आंध्र प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान रघुपति वेंकैया पुरस्कार, नंदी पुरस्कार और कई अन्य आभूषणों से सुशोभित किया गया है.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 11

चिरंजीवी ने फिल्मों में अपनी शुरुवात 1978 में पुनाधिरल्लू फिल्म के साथ कि थी और उसके बाद उन्होंने आज तक मुड़ के नही देखा. 1982 में ‘इनिट्लो रामय्या वीडिलो कृष्णाय्या’ में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें जनता का चहेता बना दिया. अपनी नृत्य शैली और फाइट sequences की वजह से भी चीरणजीवी लोगों में खासे लोकप्रिय बने.

Undefined
International film festival: अभिनेता चिरंजीवी को personality of the year, अनुराग ठाकुर ने किया ऐसा ट्वीट 12

1998 में चिरंजीवी ने द चिरंजीवी चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की. इसका उद्देश्य आम जनमानस का कल्याण था. जनता से मिले अगाध प्रेम को जनता के लिए समर्पित करने का यह एक आत्मीय प्रयास था. चिरंजीवी के काम ने, चाहे फिर वो फिल्मों में हो या फिर जन कल्याण हेतु, लगातार उनका कद बढ़ाया. उनकी सफलता की बानगी इसी बात से लगाई जा सकती है कि आज वो भारत के मेगा स्टार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें