19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी के दिनों में सांस की तकलीफ को न करें नजरअंदाज, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सर्दी में सांस से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करना नुकसानदेह हो सकता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को. जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पटना : सीओपीडी के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से विश्व सीओपीडी दिवस हर साल नवम्बर के तीसरे बुधवार को मनाया जाता है. सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सांस की एक ऐसी बीमारी है, जिसमें सांस नली में सूजन आ जाता है. इसके कारण सांस लेने में तकलीफ होती है. बलगम आता है. ये बीमारी ज्यादातर धूम्रपान के कारण होती है. हालांकि वायु प्रदुषण के कारण भी यह बीमारी पनप सकती है.

फोर्ड हॉस्पिटल के चेस्ट फिजीशियन व ब्रोन्कोस्कोपिस्ट डॉ. विनय कृष्णा बताते हैं कि सीओपीडी को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. लेकिन सही समय पर उपचार से इसकी प्रगति को धीमा किया जा सकता है और मरीज सामान्य जीवन जी सकता है. सांस लेने में कठिनाई, खांसी, बलगम होना, सांस में घरघराहट, सीने में जकड़न, थकान, वजन घटना, अवसाद और चिंता आदि इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि सीओपीडी जैसे लक्षण महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी स्थिति बताएं.

Also Read: पटना : सांस की तकलीफ, बुखार व सर्दी है, तो 104 पर करें कॉल

विश्व सीओपीडी दिवस के मौके पर डॉ. विनय कृष्णा ने लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान से भी दूर रहने सलाह दी. उन्होंने सीडीपीओ के मरीजों को समय-समय पर सही तरीके से इनहेलर लेने की बात कही. इस बीमारी के मरीज नियमित रूप से अपने डॉक्टर से मिलते रहें और दवाइयों को खुद से बंद न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें