12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में ज्योति प्रकाश मेमोरियल अंतरविद्यालय खेल महोत्सव ओलंपिक 2022 का ओवरऑल चैंपियन बना हेरिटेज

पलामू के चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ज्योति प्रकाश मेमोरियल अंतरविद्यालय खेल महोत्सव ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया. हेरिटेज स्कूल ने सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इसका आयोजन दूसरी बार किया गया था.

Jharkhand News: पलामू के मेदिनीनगर के चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ज्योति प्रकाश मेमोरियल अंतरविद्यालय खेल महोत्सव ओलंपिक 2022 का आयोजन किया गया. हेरिटेज स्कूल ने सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इसका आयोजन दूसरी बार किया गया था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन ज्ञान शंकर, निदेशक संगीता शंकर, प्राचार्य बीजू जोसेफ मौजूद थे.

हेरिटेज को मिला चैंपियन का खिताब

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ज्ञान शंकर ने कहा कि हेरिटेज स्कूल को मिलने वाला ओवर ऑल चैंपियन का खिताब किसी खास स्कूल का नहीं, बल्कि खेल और खेल भावना की जीत है. उन्होंने इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. इस खेल प्रतियोगिता में सैक्रेड हार्ट, एमकेडीएवी, विमला पांडे ज्ञान निकेतन, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, संत मरियम स्कूल, जेएनबी, आदित्य विरला स्कूल रेहला, ब्राइट लैंड स्कूल व हेरिटेज स्कूल ने भाग लिया.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे BJP नेता बाबूलाल मरांडी, बोले-झारखंड में जनता के पैसों की मची है लूट

इन्हें मिला पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कबड्डी में हेरिटेज विजेता व जीजीपीएस उपविजेता, बालिका वर्ग कबड्डी में संत मरियम विजेता व हेरिटेज उपविजेता, बालिका वर्ग के वालीबॉल में हेरिटेज विजेता व जीजीपीएस उपविजेता, बालक वर्ग के वॉलीबाल में आदित्य विरला स्कूल रेहला विजेता व जीजीपीएस उपविजेता, बालक वर्ग के बास्केटबॉल में एमकेडीएवी विजेता व हेरिटेज उप विजेता, बालको के फुटबाल में संत मरियम विजेता व हेरिटेज उपविजेता रहा. खेल महोत्सव में भाग लेने वाले विद्यालयों के खेल संसद के प्रतिनिधियों ने खेल नीति पर चर्चा की. इसकी अध्यक्षता हेरिटेज के खेल संसद के खेल मंत्री आदित्य शशि कुमार ने की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलायी.

Also Read: झारखंड के धनबाद में CISF-कोयला चोर एनकाउंटर की होगी जांच, 4 की मौत, 2 जवान समेत 4 घायल,परिजनों में आक्रोश

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें