20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर बंद होने वाला है? लोगों के कमेंट पर एलन मस्क ने दिया मजेदार जवाब

सोशल मीडिया कंपनी और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह कार्यालय भवनों को बंद कर रही है, जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी.

Elon Musk News: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी के भविष्य को लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि सर्वश्रेष्ठ लोग कंपनी के साथ हैं. दरसअल मस्क ने जो समय सीमा दी थी, उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं. ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह कार्यालय भवनों को बंद कर रही है, जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी.

यूजर ने मस्क से पूछा सवाल

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के एक यूजर ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था- लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मतलब है. इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया- सर्वश्रेष्ठ लोग ट्विटर में रुक रहे हैं. मुझे खास चिंता नहीं है.

Also Read: Elon Musk ने Twitter पॉलिसी में किया बदलाव, कहा- ट्विटर पर नफरत फैलाने वालों पर लगायी जाएगी लगाम

कंपनी का ऑफर

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक की समय सीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं या कंपनी में रहना चाहते हैं. जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कहने और तीन महीने की क्षतिपूर्ति लेने का निर्णय लिया.

कर्मचारियों को रोकने के लिए बैठक करेंगे मस्क

इसमें बताया गया कि ट्विटर ने भी ईमेल के जरिये घोषणा की कि वह सोमवार तक के लिए अपने कार्यालय भवनों को बंद रखेगी और कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मस्क और उनके सलाहकार कुछ महत्वपूर्ण कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने से रोकने के लिए बैठक करेंगे. (इनपुट – भाषा)

Also Read: Elon Musk ने Twitter मैनेजर्स को दी चेतावनी, कहा- अपनी जिम्मेदारी पर दें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें