बिहार के कटिहार जिले में धर्म छिपाकर शादी करने (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां एक युवक तौकीर ने कथित तौर पर खुद का नाम राज बताकर युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर उससे शादी कर ली. करीब एक दो साल बाद जब पीड़ित युवती ने अपने ससुराल जाने की जिद की तो आरोपी उसे अपनी बहन के घर ले गया. वहां जब पीड़िता को सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद आरोपी और उसका परिवार पर युवती पर धर्म परिवर्तित करने का दबाव डालने लगा. अब इस मामले में पीड़िता ने न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार के मनिहारी की रहने वाली युवती की करीब पांच साल पहले दुबई में रहने वाले एक युवक के साथ दोस्ती हो गई. पीड़िता के अनुसार फेसबुक के माध्यम से राज राजपूत नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक दुबई से वापस आया और उसने युवती से कटिहार के कोर्ट में शादी कर ली. फिलहाल आरोपी युवक दुबई में रह रहा है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने राज्य में ‘लव जिहाद’ के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए बिहार सरकार से इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारा आग्रह है कि इस मसले पर तुष्टीकरण की अपनी आदत से बाज आये और लव जिहाद के दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त कानून बनाये. सरकार को समझना चाहिए कि सवाल हमारी बहनों और बेटियों की अस्मिता और जीवन की सुरक्षा का है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
Also Read: बिहार में बंगले पर सियासत, पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस, लगाया गया जुर्माना
रंजन ने कहा कि लव जिहाद के मामलों में तेजी आ गयी है. बेगूसराय और मुंगेर के बाद अब कटिहार से ऐसी खबरें आयी हैं. सभी मामलों में हिंदू लड़की के साथ पहचान छुपा कर शादी करने, फिर धर्म बदलने का दबाव डालने और न मानने पर उन्हें प्रताड़ित करने का मामला समान रूप से घटित हुआ है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद का मामला केवल भारत में ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के कई मुल्क इसके चपेट में हैं. अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप में इसे ‘ग्रूमिंग गैंग्स’ के जरिये अंजाम दिया जाता है.