17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tabassum Death: मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम की ये थी आखिरी इच्छा, बेटे होशांग गोविल ने किया खुलासा

बेटे होशांग गोविल ने बताया, कुछ दिन पहले ही उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी. हम जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले गये थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा. उसके बाद शुक्रवार की रात निधन हो गया.

मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का शुक्रवार को दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 78 साल की थीं. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. इधर तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने तबस्सुम की आखिरी इच्छा के बारे में खुलासा किया.

ये थी तबस्सुम की आखिरी इच्छा

अभिनेत्री तबस्सुम की आखिरी इच्छा थी कि उनके निधन की खबर को दो दिनों तक किसी से शेयर न किया जाए. इसका खुलासा खुद उनके बेटे होशांग गोविल ने किया. उन्होंने ई-टाइम के साथ बातचीत में बताया कि उनकी मां की आखिरी इच्छा थी कि दो दिनों तक किसी को निधन की खबर न दें.

होशांग ने बताया- गेस्ट्रो से पीड़ित थी तबस्सुम

बेटे होशांग गोविल ने बताया, कुछ दिन पहले ही उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी. हम जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले गये थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा. उसके बाद शुक्रवार की रात निधन हो गया.

बाल कलाकार के रूप में तबस्सुम ने की थी करियर की शुरुआत

मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी. उसके बाद उन्हें दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम फूल खिले हैं गुलशन गुलशन के होस्ट के रूप में बड़ी पहचान मिली. तबस्सुम को बेबी तबस्सुम के रूप में जाना जाता था.

1940 के दशक में इन फिल्मों में किया था अभिनय

तबस्सुम ने 1940 के दशक के अंत में नरगिस, मेरा सुहाग और मंझधार जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की मेजबानी की. यही नहीं 1985 में उन्होंने एक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. बड़ी बात है कि उस फिल्म की राइटर और प्रोड्यूसर भी तबस्सुम ही थी. फिल्म का नाम था तुम पर हम कुर्बान. बड़ी बात है कि तबस्सुम की फिल्म से ही जॉनी लीवर ने कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

अरुण गोविल से था खास रिश्ता

रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल से तबस्सुम का खास रिश्ता था. अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से तबस्सुम की शादी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें