12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में डबल मर्डर, बेडरूम में घुसकर पति-पत्नी की हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घर में घुसकर अपराधियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी है. घटना महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के खनुआ घाट की है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर में कोई अन्य और सदस्य नहीं थे. वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों का एक लोडेड देसी कट्टा गिर गया है. जिसे घटनास्थल से पुलिस बरामद किया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, हत्या किन कारणों से की गयी है, इसका पता नहीं चल सका है.

डबल मर्डर की घटना से सहमा सीतामढ़ी

जानकारी के अनुसार मृतक सीताराम राय और उनकी पत्नी फूलो देवी रात के समय खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे. जब सुबह दोनों नहीं जागे तब घर के दूसरे सदस्यों को शक हुआ. कमरे में जाने पर दोनों का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि रुपए के विवाद को लेकर ही उनकी हत्या की गई. मौके पर सीतामढ़ी के एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और मौके पर पुलिस के जवान की तैनाती कर दी गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम
मृतक के परिजनों को दे दी गई जानकारी

मृतक की पहचान 65 वर्षीय सीता राम राय व उनकी 60 वर्षीय पत्नी फूलो देवी के रूप में की गई है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक ब्याज पर पैसा लगाने का काम करता था. इनका पूरा परिवार बाहर रहता है. बेटा और बेटी को घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा जानकारी दे दी गई है. पुलिस मृतक के परिजनों के आने के इंतजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें