Bihar news: बिहार में आपराधिक आंकड़ों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला राजद प्रमुख लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया का है. यहां बीते शनिवार को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. जहां दो गुटों के बीच जमकर चाकू बाजी की घटना हुई. इस घटना में पंचायत के मुखिया और उनके बेटे समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद पंचायत के मुखिया ने वारदात कि जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. जिसके बाद हमलावारों ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस मौके से लौट गयी और मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. चाकूबाजी की इस घटना में फुलवरिया पंचायत के मुखिया अल्ताफ हुसैन और उनके बेटे अदनाम साईं समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात में घायल मुखिया की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.घायल मुखिया को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घटना गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. बता दें कि फुलवरिया राजद प्रमुख लालू यादव का पैतृक गांव है.
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मुखिया अल्ताफ हुसैन ने अपने दरवाजे पर पंचायत बुलायी थी. जहां उज्जवल कुमार सिंह और राजकुमार सिंह कि मुखिया के साथ तीखी बहसबाजी हो गयी. बहसबाजी की घटना देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में बदल गयी. स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. लेकिन मनबढ लोगों की पुलिस के साथ भी बहसबाजी हो गयी. जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा था.
इधर, जब मामले की सूचना फुलवरिया पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान आनंद कुमार को दी. जिसके बाद एसपी ने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और मौके पर पांच थाना पुलिस को भेजा. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण है. इस वजह से पंचायत में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.