15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में मजदूरों के नाम पर फर्जीवाड़ा को लेकर नगर निगम रेस, सात का मुख्यालय ट्रांसफर

कतरास अंचल के वार्ड एक से आठ तक कई मजदूरों के नाम पर फर्जीवाड़ा की चर्चा है. शिकायत है कि कुछ सफाई कर्मी वेतन उठा रहे हैं, पर काम नहीं करते हैं. जानकार बताते हैं कि कुछ मजदूरों का नाम निगम के सफाई मजदूरों के रूप में अरसे से दर्ज है.

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के कतरास अंचल से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों को निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कर्मियों की कार्यसंस्कृति व लापरवाही के कारण निगम प्रशासन ने कतरास अंचल में पदस्थापित सात अधिकारी-कर्मियों को तत्काल प्रभाव मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया है. इस बाबत नगर आयुक्त ने गत 14 नवंबर को संबंधित आदेश जारी किया है. सभी को अविलंब मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया.

कई शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

कतरास अंचल के वार्ड एक से आठ तक कई मजदूरों के नाम पर फर्जीवाड़ा की चर्चा है. शिकायत है कि कुछ सफाई कर्मी वेतन उठा रहे हैं, पर काम नहीं करते हैं. जानकार बताते हैं कि कुछ मजदूरों का नाम निगम के सफाई मजदूरों के रूप में अरसे से दर्ज है, पर ये सफाई ना कर अन्य काम में लगे हैं. इसकी शिकायत कुछ दिन पहले धनबाद नगर आयुक्त को मिली तो अलसुबह वार्ड का निरीक्षण में शिकायत की पुष्टि हो गई. शिकायतों की सुनवाई नहीं होती देख लोगों ने आंदोलन भी किये. इधर गत 14 नवंबर को कार्रवाई होने से कार्यालय में हड़कंप है.

Also Read: धनबाद-बोकारो जिले में डाक विभाग करा रहा सर्वे, अब डाकिया नहीं, ड्रोन करेगा पार्सल की डिलीवरी
इन अधिकारी-कर्मियों का हुआ तबादला

नगर प्रबंधक शब्बीर आलम को कतरास अंचल एवं पूर्व आवंटित सभी कार्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया. इसके अलावा स्वच्छता निरीक्षक रमेश कुमार प्रसाद, वार्ड पर्यवेक्षक विक्की कुमार, बैद्यनाथ बाल्मीकि, पुनपुन कुमार,शंकर राम को भी कतरास अंचल से हटाकर मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है.

कतरास में सफाई को लेकर शिकायत

कतरास में सफाई को लेकर शिकायत मिली थी. इसकी जांच की गयी. जांच में लेबर की संख्या में गड़बड़ी मिली. कतरास अंचल के तीन सुपरवाइजर को वहां से हटा दिया गया है. सिटी मैनेजर सह कार्यपालक पदाधिकारी शब्बीर आलम को मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है.

-सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त

रिपोर्ट : कामदेव सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें