Bihar news: पटना परियोजना भारत माला के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के लिए धनरूआ व फतुहा अंचल की 221.62 एकड़ भूमि अर्जित कर ली गयी है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लाेकेश झा ने दी. उन्होंने बताया कि परियोजना में मुआवजा भुगतान के एनएनएआइ द्वारा 123.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
परियोजना को लेकर त्वरित गति से मुआवजा भुगतान के लिए अक्तूबर 2021, अप्रैल 2022 व जुलाई 2022 में शिविर का आयोजन किया था और सभी 12 मौजा में द्वितीय नोटिस वितरित कर दी गयी है. परियोजना को लेकर कुल 116 रैयतों को मुआवजा दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. नवंबर माह में भी मुआवजा भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.
झारखंड और छत्तीसगढ़ को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ने वाली इस अति महत्वपूर्ण NH-139 सड़क पर वर्तमान में गाड़ियों का भारी दबाव है. दिन-रात इस पथ पर हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां चलती रहती हैं. जिससे कई बार जाम और दूसरी समस्या पैदा हो जाती हैं. इसके बनने से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि राज्यों और बिहार के बीच सामानों की ढुलाई भी आसान हो जाएगी. इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 झारखंड के हरिहरगंज से लेकर बिहार के औरंगाबाद, अरवल होते पटना तक फोर लेन सड़क के रुप में तब्दील होगी. बता दें कि फिलहाल यह सड़क दो लेन की है. जिसे अब फोरलेन में बदला जायेगा.