Agniveer बहाली के दूसरे दिन शुक्रवार को क्लर्क/एसकेटी श्रेणी में 743 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए है. समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के युवाओं ने बाजी मारी है. वहीं, कागजात की जांच में 47 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये. उन्हें कड़ी चेतावनी देकर पीआर बॉन्ड बनाकर छोड़ा गया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी श्रेणी के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के करीब छह हजार अभ्यर्थियों ने सेना के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, प्रक्रिया में तकरीबन 42 सौ अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए. इनमें से 743 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता की जांच में सफल हुए.
आज मुजफ्फरपुर व मधुबनी की बारी
शनिवार को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी श्रेणी में मुजफ्फरपुर और मधुबनी के साथ अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी में दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सीतामढ़ी के युवकों की बारी है. इसके लिए करीब साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. पिछली परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लगभग परीक्षार्थी बहाली में शामिल हुए थे. वहीं दिख रहा है कि कल की परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे.
शाम से ही शुरू हुआ चक्कर मैदान में प्रवेश
बताया जा रहा है कि बहाली में शामिल होने के लिए शाम से ही युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया है. रात में सर्दी होने के बाद भी युवा मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान के आसपास रात बीता रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में अभ्यर्थी स्टेशन पर भी रुके हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन और मुजफ्फरपुर व मधुबनी के युवक बहाली होनी है. बताया जा रहा है कि शाम सात बजे के बाद सैन्यधिकारियों ने एडमिट कार्ड की जांच कर उन्हें चक्कर मैदान में प्रवेश कराया. जहां से रात करीब एक बजे से बहाली प्रक्रिया शुरू हुई.