21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहोर परिवार ने रामगढ़ डीसी को सुनायी समस्या, अधिकारियों को जल्द दूर करने का मिला निर्देश

रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा शुक्रवार को बिरहोर टोला पहुंची. ठंड से बचाव के लिए बिरहोर परिवार के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान बिरहोर परिवार के लोगों ने मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर डीसी ने अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का निर्देश दिया.

Jharkhand News: रामगढ़ जिला अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के बिरहोर टोला में डीसी माधवी मिश्रा पहुंची. मौका था इस ठंड में बिरहोर परिवार के बीच कंबल का वितरण का. इस मौके पर डीसी ने बिरहोर परिवार से उनकी समस्या सुनी. बिरहोर परिवार ने डीसी से मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलते ही डीसी ने अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने का निर्देश दिया.

बिरहोर टोला में पानी की समस्या

बिरहोर परिवार के सदस्यों ने डीसी को बताया कि बिरहोर टोला में पानी की समस्या है. मिनी जलमीनार बना, लेकिन इसका उपयोग नहीं हुआ. जलमीनार के पास नल नहीं लगा हुआ है. जिसके कारण बिरहोर टोला के लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तो पानी की समस्या और विकराल हो जाती है. डीसी ने समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को जलमीनार के पास जमीन का प्लास्टर, नल और चबूतरा बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जल्द ही समस्या को दूर किया जायेगा.

डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

इस दौरान डीसी ने बिरहोर टोला के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर आंगनबाड़ी सेविका से कटरीना देवी से विभिन्न जानकारी ली. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका ने कहा कि बच्चों के लिए खाना बनाने में काफी दिक्कत हो रही है. केंद्र के पास रसोई घर की जरूरत है. साथ ही पानी की समस्या है. आंगनबाड़ी केंद्र के पास पानी के लिए जलमीनार लगाने की बात कही. मौके पर डीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पास रसोई घर एवं जलमीनार बनाया जाए, ताकि आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों को किसी प्रकार कि समस्या नहीं हो.

Also Read: Municipal Election 2022: रांची नगर निगम के मेयर पद पर पुरुष भी अजमा सकेंगे किस्मत, SC के लिए सीट रिजर्व

बुधन बिरहोर के दुकान को देखा

उन्होंने सेविका से बच्चों की स्वास्थ्य जांच, वजन, ऊंचाई सहित अन्य जानकारी से अवगत हुई. सेविका ने कहा कि बच्चों को माह में हमेशा चेकप किया जाता है. किसी प्रकार कि समस्या होने पर जल्द ही इलाज कराया जाता है. वहीं, डीसी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना से बुधन बिरहोर को मिले 50 हजार रुपये से शुरू किये स्वरोजगार की जानकारी ली. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कश्यप ने कहा कि 50 हजार रुपये से बुधन बिरहोर ने राशन दुकान खोला है. अगर बेहतर करने पर कई बिरहोर को ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा.  डीसी ने बुधन बिरहोर के दुकान का निरीक्षण किया. कहा कि सरकार ने आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण दिया है, ताकि आप बेहतर कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं. इस दुकान को बेहतर तरीके से चलाकर मिसाल पेश करने की जरूरत है.

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

वहीं, अधिकारी को डीसी ने बिरहोर परिवार को अंबेडकर आवास योजना देने की बात कही. डीसी ने कहा कि जल्द ही बिरहोर परिवार की सभी समस्या को दूर किया जायेगा. इसके लिए अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. इस दौरान मांडू स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में कई बिरहोर की स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ सुधीर प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, एमओ उदय शंकर, डीडीएम श्वेता, डाॅ कविता गंगानी, एनएम निर्मला सलोनी, जिप सदस्य भोता तुरी, उप मुखिया नरेश महतो, कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद, विश्वनाथ तुरी, मदन प्रसाद, मुगली हासदा, सहिया दीदी प्यासो देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : वकील चौहान, मांडू, रामगढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें