Honey Trap Case: दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (MEA) में काम करने वाले एक ड्राइवर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ड्राइवर को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि ड्राइवर को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने हनी ट्रैप में फंसाया और उसे गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. पुलिस और खुफिया जांच एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं.
आम तौर पर देखा गया है कि हाई लेवल पर तैनात अफसर ही अक्सर हनी ट्रैप का शिकार होते हैं. लेकिन, यह शायद पहली बार है, जब पाकिस्तान की आईएसआई ने किसी ड्राइवर को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पास से कुछ लड़कियों की तस्वीर और वीडियो मिले हैं. हालांकि, इस मामले में अभी विदेश मंत्रालय के बयान का इतंजार है.
Also Read: Old Pension Scheme Punjab: पंजाब कैबिनेट का अहम फैसला, पुरानी पेंशन योजना को मिली मंजूरी