17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kashi Tamil Sangamam: तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों को भा रही काशी, सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली सराहना

पांच पीढ़ी से काशी में रह रहे और श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास के सदस्य के.वेंकट रमन घनपाठी ने बताया कि तमिलनाडु से आने वाले लगभग सभी श्रद्धालु उनके मंदिर में आते हैं. वह काशी समेत उत्तर प्रदेश के विकास से काफी प्रभावित होते हैं.

Varanasi: एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम् में तमिल श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है. सदियों से काशी में बड़ी संख्या में तमिलनाडु के श्रद्धालु आते रहे हैं. लेकिन अब उन्हें काशी की बदलती तस्वीर भाने लगी है. कई बार बनारस आ चुके तीर्थयात्री इस बात को भी स्पष्ट रूप से स्वीकार कर रहे हैं कि पहले की काशी और आज की नई काशी में काफी बदलाव आ चुका है.

नई काशी की ख्याति पूरे विश्व में

काशी तमिल संगमम् में शामिल होने तमिलनाडु से आई अन्नपूर्णीनी ने बताया कि शिव जी की नगरी काशी की आध्यात्मिकता और धार्मिकता के चलते हम लोग हजारों किलोमीटर दूर से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. काशी साफ़ सुथरी हो गई है. काशी में रहने वाले तमिलनाडु के चंद्रशेखर द्रविण ने बताया कि जब से मोदी वाराणसी के सांसद और योगी उत्तर प्रदेश के सीएम हुए हैं, नई काशी की ख्याति पूरे विश्व में फ़ैलने लगी है.

Also Read: Kashi Tamil Sangamam: एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प है काशी तमिल संगमम्, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन
काशी तमिल संगमम् से आपसी संबंधों में नयी ताजगी आएगी

पांच पीढ़ी से काशी में रह रहे और श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास के सदस्य के.वेंकट रमन घनपाठी ने बताया कि तमिलनाडु से आने वाले लगभग सभी श्रद्धालु उनके मंदिर में आते हैं. वह काशी समेत उत्तर प्रदेश के विकास से काफी प्रभावित होते हैं. तमिलनाडु के ही कृष्ण कुमार ने बताया व 10 साल बाद काशी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् से हमारे आपसी संबंधों में नयी ताजगी आएगी, जिससे और ज्यादा पर्यटक काशी आएंगे.

पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना

तमिलनाडु से बनारस आने वाले श्रद्धालु काशी को काफी सराहते हैं. वह कहते हैं कि योगी जैसा मुख्यमंत्री मिलना उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है. जो धर्म के संरक्षण के साथ ही विकास के काम भी बेहतरीन ढंग से अंजाम दे रहे हैं. सिर्फ काशी ही नहीं पूरे प्रदेश की छवि उन्होंने बदल के रख दी है. पहले दक्षिण भारत में यूपी गुंडों-बदमाशों के लिए बदनाम था, मगर आज यूपी के विकास की चर्चा हो रही है. राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, कुंभ मेला, दीपोत्सव और देव दीपावली की चर्चा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें