Robotic Surgery: सरकार आधुनिक तकनीक से बने उपकरणों का स्वदेशी निर्माण करने को बढ़ावा दे रही है. मेक इन इंडिया के तहत कई उत्पादों का निर्माण देश में होने लगा है. रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के कारण अब कई रक्षा उपकरण का निर्माण भारत में होने लगा है. अब मेडिकल के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है.
मेडिकल क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी एसएस इनोवेशन कम कीमत और गुणवत्ता वाले सर्जिकल रोबोट का निर्माण कर रही है. ऐसा करने वाली यह दक्षिण एशिया की पहली कंपनी है और अब कंपनी वैश्विक बाजार में अपनी पहुंच बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में गुरुवार को एसएस इनोवेशन ने अमेरिकी कंपनी अवरा मेडिकल रोबोटिक्स का अधिग्रहण करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया. अमेरिकी कंपनी नैस्डैक में सूचीबद्ध है. इस कंपनी के अधिग्रहण से एसएस इनोवेशन के मेक इन इंडिया सर्जिकल रोबोट की पहुंच वैश्विक बाजार तक हो गयी है.
Also Read: Jio 5G: रिलायंस जियो ने नोएडा, गुरुग्राम सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 5जी सर्विस शुरूइस मौके पर एसएस इनोवेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इस अधिग्रहण से विश्व की मेडिकल सेवा में व्यापक बदलाव आयेगा और मेक इन इंडिया उत्पाद की वैश्विक धमक बढ़ेगी. रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को ठीक होने में कम समय लगेगा और इससे सर्जरी की कीमत में भी कमी आयेगी. साथ ही आने वाले समय में दूर बैठे भी लोगों की सर्जरी संभव हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश ऐसी सर्जिकल रोबोट बनाने की है, जिसकी कीमत कम हो और वह गुणवत्ता में बेहतर हो, ताकि आम लोगों की पहुंच बेहतर स्वास्थ्य सेवा तक हो सके. देश में सर्जिकल रोबोट के पेशेवरों को तैयार करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ सहयोग लिया जाएगा और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रम में सर्जिकल रोबोट को शामिल करने की कोशिश की जायेगी.
वहीं, अवरा मेडिकल रोबोटिक्स के संस्थापक एवं सीईओ बैरी एफ कोहेन ने कहा कि भारत में आना हमेशा अच्छा लगता है. विश्व के लोगों को सस्ती और अच्छी सर्जरी की सुविधा मुहैया कराने के लिए हमने एसएस इनोवेशन के साथ समझौता किया है. इस समझौते से रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा.
(ब्यूरो, नयी दिल्ली)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.