झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से कल ईडी टीम ने 9 घंटे पूछताछ की. जिसके बाद आज फिर से झामुमो के कार्यकार्ता से राजधानी रांची में जुटने लगे हैं.
ईडी की पूछताछ के बाद आज सीएम हेमंत सोरेन थोड़ी देर बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कल भी ईडी दफ्तर जाने से पहले मीडिया को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर हमला बोला.
राज्यभर से कार्यकर्ता ढोल मांदर के साथ सीएम आवास के समीप जुटे हैं. सभी लोग पारंपरिक वेश भूषा नाच गा रहे हैं.
इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं हैं. यूपीए के कई नेता भी सीएम हाउस के बाहर जुटे हैं.
राज्यभर से आये इन कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.
कई लोगों के हाथों में पारंपरिक हथियार तीर धनुष भी है. सभी लोग अपने गले में झामुमो का पट्टा डाले हुए हैं.