Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बार यहां मुकाबला रोचक हो चला है. कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ यहां आम आदमी पार्टी यानी आप भी ताल ठोक रही है. यही वजह है कि प्रदेश में इस बार चुनावी जंग त्रिकोणीय हो चली है. आइए आपको हम सौराष्ट्र क्षेत्र के बारे में बताते हैं जहां भाजपा इस बार ज्यादा जोर लगा रही है. इस बार सौराष्ट्र में पाटीदार आंदोलन का असर इस क्षेत्र में नजर नहीं आ रही जिसकी वजह से साल 2017 के गुजरात चुनाव में भाजपा (Bjp) को खासा नुकसान उठाना पड़ा था.
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में विधानसभा की 48 सीटें हैं जहां कांटे की टक्कर देखन को इस बार मिल सकती है. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में यहां पर भाजपा की पकड़ ढीली पड़ती नजर आयी थी. तब कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली थी और गुजरात में अपनी सीट बढ़ा ली थी. इस बार भाजपा के टॉप नेता इस क्षेत्र में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी यानी आप नयी चुनौती के तौर पर सामने आ गयी.
सौराष्ट्र क्षेत्र की बात करें तो यहां 11 जिले हैं. सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर और बोटाद इस क्षेत्र में आते हैं. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में मोरबी, गीर सोमनाथ और अमरेली में भाजपा का खाता तक नहीं खुला था.
पाटीदार आंदोलन का चेहरा हार्दिक पटेल इस बार भाजपा के साथ हैं. पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ थे और पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. हार्दिक पटेल के साथ-साथ अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस के साथ थे. अल्पेश ठाकोर ने तो बाद में भाजपा का दामन थाम लिया लेकिन मेवानी अभी भी कांग्रेस के साथ ही हैं.
Saurashtra is an important part. First phase of polling begins from there. It's the land of Bholenath-Somnath & Dwarkadhish. So, beginning the rallies with their blessings is a coincidence: Union Minister P Rupala on PM beginning #GujaratElections rally from Saurashtra (17.11) pic.twitter.com/he1w8QaLjF
— ANI (@ANI) November 18, 2022
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र से गुजरात चुनाव रैली शुरू करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री पी रुपाला ने पीएम मोदी की रैली को लेकर कहा है कि सौराष्ट्र एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वहीं से पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. यह भोलेनाथ-सोमनाथ और द्वारकाधीश की भूमि है. इसलिए, उनके आशीर्वाद से रैलियों की शुरुआत करना एक संयोग है.