पटना: 67वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट गुरुवार को आयेगा. इस परीक्षा के लिए छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. लेकिन 30 सितंबर को हुई इसकी पुनर्परीक्षा में 3.15 लाख परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसमें 12 हजार के आसपास रिजल्ट आने की संभावना है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी बीपीएससी जारी कर देगा.
इसमें आठ प्रश्नों के उत्तर विकल्प बदले हुए होंगे, जो प्रोविजनल आंसर की में दिये गये हैं. यह बदलाव परीक्षार्थियों की आपत्ति के बाद आयोग के विशेषज्ञों ने की थी. साथ ही आरक्षण कोटिवार कट ऑफ मार्क्स भी जारी किये जायेंगे.
बीपीएससी पीटी में रिक्तियों की संख्या का 14 गुना रिजल्ट दिया जाता है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में रिक्तियों की संख्या 802 है. इसका 14 गुना 11200 होता है. अंत में एक-एक नंबर पर कई सौ परीक्षार्थी होते हैं. ऐसे में 12 हजार के आसपास रिजल्ट आने की संभावना है.
गुरुवार को 67वीं पीटी के रिजल्ट के साथ ही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन भी आने वाला है. इसके लिए एक दर्जन विभागों से 222 रिक्तियां अब तक आयी हैं. हालांकि, कई विभागों से रिक्तियां अभी और आनी हैं और इनके बढ़कर 400 के आसपास पहुंचने की संभावना है.