टाटा स्टील (TATA Steel) में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के लिए शाम में डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. कंपनी के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग, एसएनटीआइ ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया है.
टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स, ट्यूब, टिस्को ग्रोथ शॉप, कलिंगानगर, मेरामंडली, साहिबाबाद, खपोली, बियरिंग डिवीजन, हुगली मेट कोक, झरिया, पश्चिम बंगाल, जोड़ा, बामनीपाल और ओएमक्यू के स्थायी कर्मचारी इसके लिए आवेदन दे सकेंगे.
Also Read: टाटा स्टील के स्लैग से बने उत्पाद से होगी खेती, फसल 70% अधिक गुणकारी, इस जगह पर होगा प्रोडक्शन
सफल होने पर कर्मचारियों को डिप्लोमा की मान्यता मिलेगी. साथ ही कंपनी में निकलने वाली आंतरिक वैकेंसी में भी इन्हें मौका मिलेगा. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. तीन साल का यह गैर आवासीय सर्टिफिकेट कोर्स होगा.
परीक्षा में मैट्रिक लेवल का इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के अलावा टाटा स्टील सेफ्टी और टीक्यूएम से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. कोर्स पूरा होने के बाद सबको अवार्ड दिया जायेगा. ई-लर्निंग के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जायेगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन प्राप्तांक के आधार पर 12 से 16 दिसंबर के बीच होने वाले लिखित परीक्षा से होगा.
Also Read: वंदे भारत व हाई स्पीड ट्रेन के लिए टाटा स्टील को मिली जिम्मेदारी, यात्रियों की सुविधा के लिए करेगा ये काम
इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्लास के दौरान उम्मीदवारों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. सफल होने वाले कर्मचारियों को कंपनी में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटालर्जी इंजीनियरिंग में निकलने वाली आंतरिक बहाली में मौका मिलेगा.
-
टाटा स्टील जमशेदपुर : टीजीएस व ट्यूब : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
टाटा स्टील कलिंगनगर : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
टाटा स्टील मीरामंडली, साहिबाबाद, खपोली : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
टाटा स्टील बेयरिंग डिवीजन : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
हुगली मेट कोक : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
झरिया, वेस्ट बोकारो व ओएमक्यू : मैकेनिकल व इलेक्ट्रिल
-
आरएम-एफएपी-जोडा व बामनीपाल : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व मेटलर्जी
-
कोर्स तीन वर्ष (छह समेस्टर) का होगा.
-
सभी क्लास नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में और ऑनलाइन होंगे.
-
सभी क्लास सोमवार से शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक चलेंगे.
-
सभी क्लास सप्ताह में रिपी भी होंगे.
-
मैट्रिक में साइंस, अंग्रेजी व गणित में पास होना अनिवार्य.
-
ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों को एक दिसंबर 2022 से चार वर्ष तक का अनुभव जरूरी.
-
गैर ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों को छह वर्ष का अनुभव अनिवार्य.
-
कर्मचारियों की उम्र सीमा एक दिसंबर 2022 तक 45 वर्ष से कम हो.
रिपोर्ट- अशोक कुमार झा, जमशेदपुर