11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के पहले बीरभूम में नाका चेकिंग में मिले कई अवैध हथियार ,जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना के झारखंड सीमावर्ती इलाके में मौजूद नाचा पहाड़ी से पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के बाद भारी मात्रा में हथियार के साथ एक बदमाश कालू को गिरफ्तार किया है.

पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना के झारखंड सीमावर्ती इलाके में मौजूद नाचा पहाड़ी से पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान के बाद भारी मात्रा में हथियार के साथ एक बदमाश कालू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन हथियार समेत 11 राउंड गोली जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया की बरामद हथियारों में एक वन शटर तथा दो 9 एम एम पिस्तौल है. इसके साथ 11 राउंड गोली भी जब्त की गई है .पुलिस ने बताया की नाका चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे हैं. अभियुक्त को देखकर संदेह हुआ इसके बाद तलाशी ली गई. तलाशी के बाद बाइक के डिग्गी से उक्त हथियार जब्त किया गया है. आरोपी को आज रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने अदालत में रिमांड पर लेने का आवेदन भी किया है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :शिक्षक भर्ती मामले में एसआइटी प्रमुख हाइकोर्ट में तलब
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दायर

थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया की मंगलवार मध्य रात नाका चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे उक्त आरोपी को देखकर संदेह हुआ. इसके बाद तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बाइक के डिग्गी से उक्त हथियार बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दायर किया गया है. इतनी संख्या में हथियारों को कहां लेकर जाया जा रहा था और कहां से लाया गया था. इन सब सवालों को लेकर जांच की जा रही है. बताया जाता है की बीरभूम जिले में एक बार फिर अवैध हथियारों और बमों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : अवैध तरीके से नौकरी पाने वालों से पूछताछ करेगी सीबीआई
पंचायत चुनाव के पूर्व बम और हथियार मिलने हुए शुरु

मंगलवार को सैंथिया में भारी मात्रा में 40 की संख्या में बम पुलिस ने जब्त किया था. आज नलहाटी में इन हथियारों के मिलने से पुलिस भी सकते में है. स्थानीय लोगों का कहना है की पंचायत चुनाव के पूर्व बीरभूम जिले में बम और हथियार मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है. बीरभूम के जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है की पंचायत चुनाव के पूर्व जिले में अवैध हथियारों और बमों का जमाखोरी शासक दल के नेताओं द्वारा शुरू कर दिया गया है. सैंथिया में घटी कल की घटना और बमों के बरामदगी से साफ हो गया है की शासक दल के लोग किस तरह से अवैध रूप से बमों और अवैध हथियारों को एकत्र कर रहे हैं.

Also Read: बर्दवान : कर्जन गेट से बिरहाटा बांका नदी पुल तक नीले और सफेद रंग में सजाने की बनी योजना

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें