Vijay Hazare Trophy: पारस डोगरा के नाबाद शतक और केबी अरुण कार्तिक व अंकित शर्मा के अर्धशतकों की मदद से पुडुचेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई मुकाबले में मंगलवार को रांची में सेना को पांच विकेट से हराया. इस मैच में डोगरा ने 129 रनों की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने कार्तिक और अंकित दोनों के साथ शतकीय साझेदारियां की. पुडुचेरी ने टॉस जीत कर सेना को बल्लेबाजी का न्योता दिया. सेना के रवि चौहान (105) ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा. उनकी 117 गेंद में नौ चौके और एक छक्का जड़ित पारी से टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी ने दूसरे ओवर में ही अपने कप्तान आर रघुपति (एक रन) का विकेट गंवा दिया. आठवें ओवर में 42 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गंवा दिया. इसके बाद डोगरा और कार्तिक (78) ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर मैच में पुडुचेरी की वापसी करायी. कार्तिक ने 73 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये. डोगरा को इसके बाद अंकित (50 गेंद में 54 रन) के रूप में अच्छा साझेदार मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर मैच सेना की पकड़ से दूर कर दिया.
Also Read: IPL 2023: ‘सब कुछ ठीक है’, CSK ने नहीं छोड़ा रविंद्र जडेजा का साथ, MS Dhoni के साथ शेयर की खास तस्वीर
दिन के एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने अजीम काजी की 106 रन की पारी के दम पर बंगाल को तीन विकेट से हराया. संदीप घरामी की 127 रन की पारी से बंगाल ने छह विकेट पर 279 रन बनाये, लेकिन महाराष्ट्र ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को सात विकेट पर 282 रन बना कर अपने नाम कर लिया. ग्रुप के एक अन्य मैच में रेलवे ने मिजोरम को 254 रन के बड़े अंतर से हराया.