Weather News Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. इधर पंजाब में पिछले दो दिन में पराली जलाने की घटनाओं में भारी कमी होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार आया है. झारखंड के तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं ठंडक के सीजन में (दिसंबर से फरवरी तक) 14 कोल्ड-डे व 42 दिन कोहरा पड़ने की आशंका बिहार में है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर नजर आने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे ठंड बढ़ गयी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 227 दर्ज किया गया. सोमवार को यह 294 तथा रविवार को 303 था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, तेज हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार आने के आसार हैं. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार, दिल्ली में पीएम2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी सोमवार को 13 प्रतिशत थी जो घटकर मंगलवार को तीन प्रतिशत रह गयी.
बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Forecast) पिछले कुछ दिनों से सामान्य नजर आ रहा है. रात में ठंडी हवा का असर दिख रहा है. सुबह में सूबे के कुछ इलाकों में कोहरा भी दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी नवंबर महीने में सर्दी के आसार कम ही रहने के आसार हैं. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. पछुआ हवाओं के असर से बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों में बारिश के असार नहीं हैं.
Also Read: Weather News Today: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, लो प्रेशर का दिखेगा असर, जानें मौसम का हाल
ओडिशा में मंगलवार को मौसम सर्द रहा और यहां कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में न्यूनतम तापमान सबसे कम (7.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कोरापुट जिले के सिमिलिगुडा में पारा नौ डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार राज्य में 20 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. कंधमाल के फुलबनी में 10.5 डिग्री सेल्सियस तथा कंधमाल के डारिंगबाड़ी एवं कालाहांडी के भवानीपटना में 11-11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिन अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई वे सुंदरगढ़ के कीरि (11.5 डिग्री), संबलपुर के चिप्लिमा (12), झारसुगुडा (12.6) , क्योंझर (13) और बारगढ़ (13) हैं. भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तथा कटक में 16.4 डिग्री रहा जो सामान्य से क्रमश: 3.6 और 2.2 डिग्री कम है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन-चार दिनों के दौरान पश्चिमोत्तर से शुष्क शीत हवा चलने के कारण अधिक ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है.
राजस्थान के बीकानेर संभाग में बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी गयी. सोमवार रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में तुलनात्मक रूप से और कमी आयी है. आज से राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में बंगस नौगाम सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है.