26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: लालू यादव के सिंगापुर जाने के पहले जगदानंद सिंह पर हो जायेगा फैसला, निर्णय लेना हुआ जरूरी

Lalu yadav: राजद में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उहापोह की स्थिति होने से न तो प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो पा रहा है और न ही संगठन की गतिविधियां प्रभावी तौर पर आगे बढ़ पा रही हैं. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को निर्णय लेना जरूरी हो गया है.

Bihar politics: राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर जगदानंद बने रहेंगे या किसी और को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी, इस पर अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने से पहले हो जायेगा. राजद के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पार्टी के शीर्ष स्तर पर विचार मंथन हो रहा है.

निर्णय लेना बेहद जरूरी

दरअसल, राजद में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उहापोह की स्थिति होने से न तो प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो पा रहा है और न ही संगठन की गतिविधियां प्रभावी तौर पर आगे बढ़ पा रही हैं. ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को निर्णय लेना जरूरी हो गया है.

कार्यालय नहीं आ रहे हैं जगदा बाबू

राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपने प्रदेश कार्यालय आये 40 दिन से अधिक समय हो चुका है. हालांकि इस अवधि में वह अपने इलाज के लिए दो बार पटना आ चुके हैं. अधिकतर समय वह गांव ही रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बीच संभवत: एक बार राजद सुप्रीमो से उनका संवाद हो चुका है. हालांकि क्या बात हुई, यह बात बाहर सामने नहीं आ सकी है. राजद सुप्रीमो अपने नजदीकियों से इस बारे में विमर्श कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में राजद के अंदर चल रहे बड़े सियासी गतिरोध का पटाक्षेप हो जाये.

किडनी इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे लालू यादव

इधर, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाना लगभग तय है. अगर किडनी प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ी तो यहां से उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सिंगापुर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें