18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology Rashifal: इस डेट को जन्मे लोग राजकीय कार्य में रखते है रुचि, जानें इनका कैसा होता है स्वभाव

Numerology Rashifal: 01 मूल्यांक वाले लोगों का जीवन संघर्षमय रहता है. नौकरी तथा व्यापार में स्थिरता रहता है. ये अंत तक संघर्ष करते है. हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करते है.

Numerology Rashifal: जिस व्यक्ति का जन्म 01, 10, 28 तारीख को हुआ है, उनका मूल्यांक 01 होता है. इनकी राशि सिह होती है. इनके जीवन संघर्षमय रहता है. नौकरी तथा व्यापार में स्थिरता रहता है. ये अंत तक संघर्ष करते है. हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करते है. हलाकि आपके जीवंन में जरुरत से ज्यादा उतार चढ़ाव तथा उथल -पुथल बना रहता है. फिर भी आप हार नहीं मानेंगे. शारीरिक रूप से मजबूत कद काठी उत्तम रहता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. गुस्सा ज्यादा रहता है. अधिक गर्मी के कारण पित अधिक रहता है. आपके विचार मौलिकता रहता है.

जानें कैसा होता है स्वभाव

आप स्वतंत्र रहना पसंद करते है. आप अपने मित्र के सुख -दुःख को अपना सुख -दुःख समझते है. उनको सभी मुसीबत में साथ देते है आप हर दिन कुछ नया करने का सोच रखते है. आप किसी परम्परागत कार्य को इतनी खूबसूरती से पेश करते है की उस काम में नयापन आ जाता है. आपका परिचय क्षेत्र बहुत बड़ा होता है. आप अपरचित लोग को भी बड़ी सहजता के साथ मित्र बना लेते है. आपके मित्रता में कोई छल नहीं होता है. सामाजिक कार्य में पूर्ण रहते है. आपके मित्र सभी अंधभक्त रहेंगे. आपके कहने पर वे किसी भी किस्म का रिस्क लेने को तैयार हो जाते है. आप किसी कार्यों को लेकर दूसरे का दखल पसंद नहीं करेंगे. आप अपने बल बूते कार्य करेंगे. जितना धन. कमायेगे उतना खर्च भी करेंगे. पैसा नहीं टिक पायेगा.

आप उदार किस्म के रहेंगे

आप उदार किस्म के रहेंगे. किसी को पैसे का मदद करेंगे. आपको साफ- सफाई ज्यादा पसंद रहता है. आप टूटना जानते है पर झुकते नहीं. अगर आप नौकरी करते है तो आपके अधिकारी के साथ नहीं बन पता है. आप खुद अनुशासन में नहीं रहते है. लेकिन दूसरे को अनुशासन का पाठ पढ़ायेगे. आपका सबसे बड़ा अवगुण यह है आप कई बार स्वाभिमानी के बजाये अभिमान कर जाते है. इस वजह से आप कई बार दूसरे का आपमान कर बैठते है. जो आपके व्यक्तित्व के लिए ठीक नहीं होता है. आप दिल से कभी बुरा नहीं चाहते है.

शुभ समय

शुभ समय 21 मार्च से 20 अप्रेल, 13 अप्रैल से 12 मई ,17 अगस्त से 16 सितंबर इस समय सूर्य का गोचर मेष तथा सिह में होता है या अपने घर में रहते है.

अशुभ समय

23 सितंबर से 23 अक्टूबर तक का समय शुभ नहीं होता है .

शुभ दिन

रविवार ,सोमवार

शुभ तारीख

08,10,13,17,19,22,26,28,31

अशुभ तारीख

05,06,14,15,23,24

Also Read: Surya Gochar 2022: सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 5 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, इन्हें रहना होगा सतर्क
प्रेम एवं विवाह

01, 04 ,08, से प्राभवित महिलाये आपके लिए बेहतर जीवनसाथी हो सकती है .

अशुभ रंग :

नीला ,काला

शुभ रंग

पिला और सुनहला

शुभ वाहन

नया या पुराना वाहन खरीदते समय आपको 01 मुल्यांक या उनके मित्र अंक का चुनाव करना चाहिए

शिक्षा

आपके लिए केमिकल ,राजनीतिक ,इंजीनियरिंग ,सेना ,उद्योग ,बिजली ,मेडिकल तथा प्रशासनिक सम्बंधित शिक्षा शुभ रहेगा .

व्यापार

आभूषण सम्बंधित ,जौहरी का कार्य, विधुत वस्तु ,जहाजी कार्य, मेडिकल स्टोर, सेना ,जमीन जायदाद ,अग्निसेवा, जल विभाग ,श्रम शील कार्य लाभदायक रहेगा .

शुभ रत्न

माणिक्य

पूज्य देवता

सूर्य

रोग

रक्त संबंधित ,नेत्र सम्बंदित, ब्लड प्रेशर से परेशान करेगा .छाती से सम्बंदित समस्या बनेगा .

दान करने के लिए

गेहू ,लाल चन्दन गुड ,माणिक्य ,लाल वस्त्र ,तांबे का बर्तन ,

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें