Jharkhand News: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने मंगलवार को गिरिराज सेना के दिवंगत नेता कमलदेव गिरि के पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत चक्रधरपुर स्थित चांदमारी उनके आवास पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात किया. इस दौरान दिवंगत कमलदेव गिरि की मां रोते हुए पूरी घटना की जानकारी रेल राज्यमंत्री को दी. कहा कि मेरे बेटे की हत्या साजिश के तहत हुई. कमलदेव की मां रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं, कमलदेव की बहन पूजा गिरि ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
दिवंगत कमलदेव गिरि के परिवार वालों ने रेल राज्य मंत्री से कहा कि कमलदेव को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद भाई ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत किया था. लेकिन, इस मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है उसके भाई की जान चली गयी. इस दौरान रेल राज्यमंत्री श्री दानवे ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परिवार वालों ने न्याय की लगायी गुहार
वहीं, कमलदेव के पिता महादेव नंदगिरि और बड़े भाई फूलनदेव गिरि भी दिवंगत कमलदेव को न्याय दिलाने का गुहार लगाया. मौके पर भाजपा नेता जेबी तुबिद, जिलाध्यक्ष सतीष पूरी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand: कमल देवगिरि हत्याकांड के तीसरे दिन प्रशासन का फ्लैग मार्च, संवदेनशील जगहों का लिया जायजा
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने कमलदेव गिरि को दी श्रद्धांजलि
श्याम नारायण शौंडिक धर्मशाल परिसर में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने दिवंगत कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि दिया. रेल राज्यमंत्री ने कमलदेव गिरि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष समर्थक उपस्थित होकर एक स्वर में कहा कि कमलदेव गिरि हत्याकांड का CBI जांच हो. इस पर रेल राज्यमंत्री ने लोगों को अश्वासन देते हुए कहा कि उनकी हत्या से हमें भी दु:ख पहुंचा है. कमलदेव गिरि एक सामाजिक युवा नेता थे. यह किसी से छिपा नहीं था. उनकी हत्या की जांच होगी और कार्रवाई भी होगी. आप लोग विश्वास रखें.
CBI जांच के लिए उच्च स्तरीय नेताओं को देंगे जानकारी : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने कहा कि घटना शर्मनाक है. जो नहीं होना चाहिए था. घटना के पीछे जो भी हो, जितने बड़े आदमी क्यों न हो, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. कमलदेव गिरि नौजवान था और एक संगठन चलाता था, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते थे कि संगठन चले. उन्होंने कहा कि कमलदेव के ऊपर कुछ दबाव भी दिया गया. इसके बावजूद भी वह संगठन चलाते थे. उन्हें धमकी मिला था. मुझे अभी आवेदन मिलने के बाद पता चला, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया. इस पर जिले के एसपी और डीसी से बात करेंगे.
जनता का सहयोग मिला, बुधवार से लोग खोले दुकान : फूलनदेव गिरि
दिवंगत कमलदेव के भाई फूलनदेव गिरि ने कहा कि कमलदेव की हत्या के बाद जिस तरह पश्चिमी सिंहभूम जिले के जनता का सहयोग मिला, वह कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर की जनता आज तीसरे दिन दुकान एवं प्रतिष्ठानों को बंद करके दिवंगत कमलदेव गिरि को श्रद्धांजलि दिया है. इस दौरान उन्होंने रोते हुए कहा कि बुधवार से लोग पहले की तरह दुकान एवं प्रतिष्ठानों को खोले.
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री को परिजनों से सौंपा मांग पत्र
कमलदेव गिरि के बड़े भाई फूलनदेव ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे को एक पत्र सौंपकर मामले की CBI जांच करने और परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. पत्र में कहा गया कि केंद्र सरकार पर मुझे पूरा विश्वास है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आगमन पर चक्रधरपुर पुलिस छावनी में तब्दील
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री दानवे के चक्रधरपुर आगमन पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. जगह-जगह रैफ, झारखंड पुलिस के साथ-साथ दंड़ाधिकारियों को तैनात किया गया था. इस दौरान रेल राज्यमंत्री के साथ आरपीएफ के स्पेशल फोर्स साथ चल रहे थे. उनके साथ पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा, एसडीपीए कपील चौधरी, सदर डीएसपी दिलीप खलखो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रामचंद्र पाठक के अलावे विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद थे.