Adipurush: सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नयी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि निर्देशक ओम राउत फिल्म में सैफ की दाढ़ी को डिजिटल रूप से हटाने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म में वो रावण की भूमिका निभा रहे हैं. उनके लुक के सवालों के घेरे में आने के हफ्तों बाद उनकी दाढ़ी को डिजिटल रूप से हटाने की रिपोर्ट सामने आई है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स डिजिटल टूल्स के जरिए दाढ़ी हटाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि यह प्रक्रिया अभी शुरू न हो. “सूत्रों का कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी तरह से आकार ले चुकी है, बस वीएफएक्स गलत हो गया है. सिर्फ सैफ का लुक ही नहीं, आप यह भी जानते हैं कि कई और किरदारों की प्रस्तुति ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. बताया जा रहा है कि जरूरी बदलाव करने के लिए करीब 30 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
पिछले हफ्ते आदिपुरुष के मेकर्स ने यह घोषणा की कि वे इसकी रिलीज को स्थगित कर रहे हैं. 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने वाली यह फिल्म अब अगले साल 16 जून को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने साझा किया कि यह ‘फिल्म पर काम करने वाली टीमों को अधिक समय देने’ के लिए किया गया है.
कैप्शन में लिखा गया था,“आदिपुरुष एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व है. दर्शकों को एक संपूर्ण दृश्य का अनुभव देने के लिए, हमें फिल्म पर काम करने वाली टीमों को समय देना होगा. आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी. हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर भारत को गर्व होगा. आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है.”
Also Read: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलग होने की खबरों ने बटोरी थी सुर्खियां! जानें वायरल ट्वीट का सच
गौरतलब है कि आदिपुरुष भारतीय महाकाव्य रामायण का सिनेमाई रूपांतरण है. फिल्म में जहां प्रभास राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं कृति सैनोन जानकी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं जबकि सनी सिंह को लक्ष्मण के रूप में चित्रित किया गया है. पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसपर जमकर बवाल मचा था. किरदारों के चित्रण पर आपत्ति जताई गई थी.