13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Election:प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में छात्र नेताओं ने कही दिल की बात, एक दूसरे पर किया वार-पलटवार

पटना यूनिवर्सिटी में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है. 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं 19 की शाम ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. इन सब के बीच प्रभात खबर ने छात्र नेताओं के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित की. जहां छात्र नेताओं ने सभी मुद्दों पर खुलकर बात की.

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में छात्र नेताओं ने सभी मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके अलावे विभिन्न दलों के छात्र नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार भी किया.

जदयू छात्र नेता नीतीश पटेल बोले…

  • पटना यूनिवर्सिटी को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा

  • नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से केंद्रीय विश्वविद्यालय का देने की मांग की थी

  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के नाम पर पटना विश्वविद्यालय को ठगा गया

  • कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जदयू प्रतिबद्ध

एबीवीपी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रगति राज बोलीं

  • पहले वे छात्रा हैं, उसके बाद छात्र नेता

  • लाइब्रेरी में छात्रों को मिले किताब व आधुनिक सुविधाएं

  • कॉलेज में प्रोफेसर नहीं, छात्र हो रहे परेशान

  • शिक्षक के बिना कक्षाएं हो रही बाधित कैसे होगा विकास

  • विवि में स्मार्ट क्लास और ई-लाइब्रेरी की जरूरत

  • मगध महिला में घुस गए थे 5 मनचले, एबीवीपी ने महिला एसआई की नियुक्ति कराई

  • स्पोर्ट्स रूम में खेल सामग्री की कमी नहीं है,

  • स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रहते मैंने छात्रों के लिए हर संभव कार्य किये हैं

विक्रमादित्य- AISA छात्र नेता

  • पटना विश्वविद्यालय का अपना शोध पत्र मैगजीन नहीं है

  • फीस बढ़ा दी गई.. छात्र संघ ने कुछ नहीं किया

  • चाटुकारिता करने वाला नहीं सरकार से नजरें मिलाकर संघर्ष करने वाले को चुने अपना नेता

छात्र जदयू नेता आनंद मोहन

  • पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए निशुल्क सेवा संचालित हो

  • पीएचडी एग्जाम संचालित करने पर रहेगा जोर

  • छात्रों के विकास के लिए किताब और जर्नल का प्रकाशन विश्वविद्यालय में होना जरूरी

  • कैंपस में सक्रिय प्लेसमेंट सेल का होना जरूरी

  • प्लेसमेंट सेल एक्टिव नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट नहीं होता है

सबा कुतुब, उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी AIMIM

  • मैं राजनीति से कोसों दूर रही हूं

  • विश्वविद्यालय में समस्याओं को देखते हुए मुझे चुनाव में खड़ा होना पड़ा

  • कोरोना काल में सभी ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी

  • शून्य प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ

  • 3 साल ग्रेजुएशन में लाइब्रेरी का चक्कर काटती रही, एक भी किताब भी मिला

  • जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर वोट करें

  • कॉलेज के लिए जो काम करें उन्हें सपोर्ट करें

दीपांकर, जाप से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

  • पैसे के बल पर हो रहा चुनाव

  • बिरयानी खिलाकर मांगा जा रहा वोट

  • मैं छात्रों के लिए संगठन के माध्यम से लगातार लड़ता आया हूं

  • फीस बढ़ोतरी से लेकर के अन्य सभी मुद्दों पर प्रबंधन के खिलाफ लड़ा

  • केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाए

  • मेट्रो में छात्राओं को मुफ्त राइड दिलवाएंगे

शाश्वत शेखर, छात्र नेता, NSUI

  • पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने वाले छात्र नेता बोल रहे झूठ

  • छात्र संघ को इतनी शक्तियां नहीं

  • विश्वविद्यालय प्रबंधन से हस्तक्षेप के माध्यम से ही यह संभव

  • 11 विभाग का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा

  • छात्रों को अपने अधिकारियों के लिए जागरूक होने की जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें