कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 70 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. राहुल की यह यात्रा मंगलवार को अपने 69वें दिन में प्रवेश कर गई और यह दिन में हिंगोली से शुरू होकर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले में पहुंची. महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने झारखंड के वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर बड़ा हमला किया.
बिरसा मुंडा की विचारधारा पर हमला कर रही बीजेपी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिंगोली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस और बीजेपी द्वारा बिरसा मुंडा की विचारधारा पर हमला किया जा रहा है. आदिवासी लोगों का नाम ‘आदिवासी’ से ‘वनवासी’ करने के पीछे भाजपा की गहरी रणनीति है. राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी ने आदिवासियों के कई अधिकार भी जब्त कर लिए हैं.
Maharashtra | Birsa Munda's ideology is being attacked by RSS & BJP. They've (BJP) deep strategy behind changing the name of tribal people from 'Adivasi' to 'Vanvasi', & with this, they've seized many rights of them: Congress MP Rahul Gandhi in Hingoli during Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/37meEtVcXm
— ANI (@ANI) November 15, 2022
आदिवासियों और गरीबों को मिलना चाहिए उनका अधिकार : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा हर रोज संविधान पर हमला करती है, क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए.
15 नवंबर को झारखंड मना रहा अपना स्थापना दिवस
15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखंड अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इसी दिन भगवान बिरसा का जन्म खूंटी जिला के उलिहातू गांव में हुआ था. इसी दिन यानी 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. झारखंड स्थापना दिवस में पहली बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंची और उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.
150 दिनों तक चलेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 150 दिन तक पदयात्रा करेंगे. उनकी यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, तो 150 दिनों में जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस यात्रा में राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं.