14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारक मेहता फेम सुंदर लाल ने बनाया PM मोदी का स्टैच्यू, फैंस बोले- जरूर जेठालाल से लिए होंगे पैसे…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्टर ने अब एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की स्टैच्यू बनाते देखा जा सकता है.

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल के हर कैरेक्टर के बारे में दर्शक ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक और चर्चित चेहरा है, जो हर रोज तो नहीं दिखता, लेकिन जब वह गोकुलधाम सोसाइटी आता है, तो धमाल मचना तय है. ये कैरेक्टर कोई और नहीं बल्कि सुंदरलाल है. शो में सुंदरलाल का किरदार मयूर वकानी निभाते है.

सुंदर लाल ने बनाया मोदी का स्टैच्यू

अब मयूर ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीरे शेयर की है. इन फोटोज में मायूर अपनी टीम की मदद से स्कल्पचर पर काम करते नजर आ रहे हैं. इसमें पीएम मोदी सिग्नेचर कुर्ता और जैकेट के साथ काफी वास्तविक लग रहा है. मयूर ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “‘सेल्फी विद पीएम’, मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का अंतिम स्पर्श.”मयूर की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत काम मयूर भाई.” एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, ”मयूर उर्फ​सुंदर ने मूर्ति बनाने के लिए अपने ऑनस्क्रीन ‘माई डियर जीजाजी’ जेठालाल से पैसे लिए होंगे”. एक अन्य ने लिखा, ”माई डियर बहना…दया कब आएंगी…मुझे उनका इंतजार है.”

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Amit Bhatt ने ‘बापूजी’ के रोल के लिया था इतना बड़ा रिस्क,जानिए पूरी बात
मयूर है दिशा वकानी के रियल लाइफ भाई

आपको बता दें कि सुंदरलाल यानी मयूर शो में दयाबेन के भाई का रोल निभाता है. वहीं उनके जीजा जी जेठालाल है. सुंदर जब भी गोकुलधाम सोसाइटी आता है, तब वह जेठालाल से ही पैसे लेता है. उसका टैक्सी का किराया भी जीजा जी ही देते है. बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने दिशा के गले के कैंसर से पीड़ित होने की अफवाहों को भी खारिज किया था. उन्होंने ईटाइम्स टीवी से कहा, “ऐसी बहुत सारी अफवाहें आती रहती हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इन खबरों में कुछ भी सच्चाई नहीं है. हर दिन हमें उनके बारे में निराधार अफवाहें सुनने को मिलती हैं लेकिन प्रशंसकों को इनमें से किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें