15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों से निकलेगी अनोखी शव यात्रा, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

अलीगढ़ प्रशासन ने शहर और सभी गावों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर सभी ग्राम पंचायतों में 23 नवंबर सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर शव यात्रा निकालने के लिए सहायक पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 23 नवंबर को शव यात्रा निकाली जाएगी. चौंकिए मत यह यात्रा किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि प्लास्टिक की होगी. जिलाधिकारी ने गांव-गांव से सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर शव यात्रा निकालने के लिए सहायक पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को कपड़े के थैलों के प्रयोग को लेकर जागरूक किया जाएगा.

सिंगल यूज प्लास्टिक से मिलेगी मुक्ति

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोके जाने के लिये केन्द्र और प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की थी. साथ ही इसका अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया. इस अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में प्लास्टिक कैरी बैग, प्लास्टिक और थर्माकोल (Thermocol) से निर्मित कटलरी समेत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है.

विद्यालयों में छात्रों को दिलाई जाएगी शपथ

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि, सभी ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, प्लास्टिक मैनेजमेंट के लिये जनजागरण और सहभागिता करने से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम होगा. लोगों को जागरूक करने के लिए 29 नवंबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान शुरू किया गया है. ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और कपड़े के थैलों का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस दौरान विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी.

23 नवंबर को निकलेगी प्लास्टिक की शव यात्रा

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मी को निर्देश दिया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक-पॉलीथीन, बोटल और डिब्बे को एकत्रित कर न्याय पंचायत स्तर पर चिन्हित प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र पर रखेंगे. 23 नवंबर को ग्राम पंचायत से एकत्रित प्लास्टिक की शव यात्रा निकालकर रिसाइकल (Recycle) के लिये जनपद स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई तक लेकर आएंगे, जिससे ग्रामीणों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने के लिए जागरूकता पैदा होगी. इस दौरान सबसे स्वच्छ 3 ग्राम पंचायतों के 3 सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें