Mahesh Babu father Krishna death: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके पिता का आज सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया. उन्होंने आखिरी सांस हैदराबाद में ली. कृष्णा घट्टामनेनी 79 साल के थे और उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनके निधन की खबर जानकर उनके चाहने वाले काफी दुखी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया हैं.
कृष्णा घट्टामनेनी तेलुगू सिनेमा में बहुच बड़े स्टार थे. उन्हें तेलुगू सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है. उन्हें हृदय संबंधी परेशानियों के चलते सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उनकी हालत काफी नाजुक थी. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक हृदयाघात के बाद कृष्णा को रविवार देर रात करीब 1.15 बजे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया था. जिसके बाद उनका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था.
टीम महेश बाबू की तरफ से ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया है, यह भारी मन के साथ है कि हम अपने प्रिय सुपरस्टार कृष्ण गरु के निधन की घोषणा करते हैं. हम उनके जीवन और सिनेमा पर उनके जबरदस्त प्रभाव का सम्मान करते हैं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घट्मानेनी परिवार के साथ हैं. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु ने फिल्म देखने वालों के दिलों पर एक “अमिट छाप” छोड़ी है और यह तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक “बहुत बड़ी क्षति” है.
It is with a heavy heart that we announce the passing of our beloved Superstar Krishna garu. We honour his life and the tremendous impact he had on cinema. He will be greatly missed. Our thoughts and prayers are with the Ghattamaneni family during this time of grief 🙏#RIP
— Team Mahesh Babu (@MBofficialTeam) November 15, 2022
कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा है और वह तेलुगू फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता थे. वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)