मिजोरम के हनहथियाल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पत्थर की एक खदान धंस गया है. खदान धंसने में 15 से 20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. खदान धंसने की खबर मिलते के बाद से से ही प्रशासन की ओर से बचाओ अभियान शुरू कर दिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार दोपहर 3 बजे खान धंसा, जिसमें करीब 15 से 20 मजदूर फंस गये.
Mizoram | As many as 15-20 labourers are feared trapped after a stone quarry collapsed in Mizoram's Hnahthial district. The incident took place in Maudarh area in Hnahthial district at around 3 pm: Saizikpuii, Additional Deputy Commissioner of Hnahthial district
— ANI (@ANI) November 14, 2022
काम करने के दौरान हुआ हादसा: हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना दोपहर तीन बजे की है. उन्होंने कहा कि एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे. इसी दौरान खान धंस गया.
राहत और बचाव कार्य जारी: वहीं, हादसे के बाद प्रशासन की ओर से तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि देर शाम तक खदान से किसी को नहीं निकाला जा सका है. मौके पर इलाज की सुविधा के लिए एक मेडिकल दल भी मौजूद है.
Also Read: नहीं थम रहा पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब, सांस लेना भी दुभर
हनथियाल जिल के उपायुक्त ने घटना को लेकर बताया कि 10 से 15 मजदूर अभी भी खदान में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं. मजदूरों के अलावा खदान में पांच एक्सकेवेटर, एक स्टोन क्रशर और एक ड्रिलिंग मशीन भी दबी हुई है. उन्होंने कहा कि अबतक किसी भी मजदूर को खदान से नहीं निकाला जा सका है.
#UPDATE | Five excavators, one stone crusher & one drilling machine are buried in the debris along with 10-15 workers who are still trapped. Rescue efforts are still going on. Neither any person nor machines have been rescued so far: Deputy Commissioner, Hnahthial District
— ANI (@ANI) November 14, 2022