1. नितिन गडकरी से तेजस्वी यादव की बड़ी मांग
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार भागलपुर तक करने की मांग रखी
2. सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्ति पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा आज नवनियुक्त कनीय लेखा लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक के 106 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
3. सीएम ने जनता दरबार में सुनी 84 लोगों की समस्याएं
जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 84 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
4. जनता दरबार में फरियादी बन पहुंचे नीतीश कुमार
जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान आज उस वक्त मामला रोचक हो गया जब मुख्यमंत्री के सामने दूसरा नीतीश कुमार अपनी शिकायत लेकर पहुंचा.
5. जयराम रमेश ने कहा उत्तर से दक्षिण तक है कन्हैया कुमार की डिमांड
भारत जोड़ों यात्रा को लेकर पटना पहुंचे जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कुमार दूसरे सभी कांग्रेसी नेताओं की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय हैं.
6. तेज प्रताप यादव का अटपटा बयान
भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में जोड़े जाना चाहिए या नहीं को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा है कि इसे आठवीं में क्या, टॉप पर नंबर 1 में रखना चाहिए.
7. बक्सर में मंच पर भड़क गये मंत्री अश्विनी चौबे
बक्सर में कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे अश्विनी चौबे कुछ देर तक बोलते रहे. लेकिन माइक ऑन नहीं था. उन्हें जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भड़क गए.
8. दिशा संगठन के छात्रों ने ABVP पर लगाया आरोप
दिशा छात्र संगठन ने ABVP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएन कॉलेज में ‘दिशा’ संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ABVP के छात्रों ने मार पीट की है.
9. दरभंगा में पीठ पर यंत्र लगे गिद्ध से हड़कंप
दरभंगा में एक गिद्ध मिला है जिसके पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र और पंजे में एक रिंग लगा है जिसमें अंग्रेजी वर्ड के सांकेतिक कोड भी दिये गये हैं.
10. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट फिर अधर में
पटना मेट्रो के लिए डिपो की जमीन के साथ ही विदेशी ऋण का मामला भी लटक गया है. परियोजना के लिए साल भर बाद भी जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.