15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक आप मंत्री हैं तब तक मुझे सोचने की जरुरूत नहीं…,खुले मंच से तेजस्वी ने नितिन गडकरी की तारीफ

कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावा पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी.

नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) के सामने ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपकी कार्यशैली का कायल हूं.उन्होंने कहा कि मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी एक विकासशील एवं प्रगतिशील सोच के व्यक्ति हैं.केंद्र के अगर सभी मंत्री नितिन गडकरी की तरह हो जाएं,तो विकास का काम तेजी से होगा.उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी पहले से ही बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.वे जब तक मंत्री हैं तब तक मुझे बिहार के विकास को लेकर सोचने की जरुरूत नहीं है.

नितिन गडकरी ने भी तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के सड़क परिवहन संबंधी जो भी योजनाएं लेकर आएंगे उनको कार्यालय तुरंत मंजूरी दे देगा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बिहार के रोहतास में सोमवार को 210 करोड़ की लागत से सोन नदी के ऊपर बनने वाली पंडुका पुल की नींव रखते हुए ये बातें कही. नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में एक मंच को शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए यह बातें कही.

बिहार में बढ़ेगा सड़कों का जाल

सोन नदी के ऊपर दो किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस वे बनेगा. इसके साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावा पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी.यह सड़क पूरी तरह से नहीं होगी और नई जमीन खरीद कर बनाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सड़क संबंधी जो भी प्रपोजल लेकर आएंगे उसे उनका कार्यालय तुरंत पास कर देगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें