12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: चेहरे से झाईयां, दाग-धब्बे हो जायेंगे गायब, आजमायें ये आसान घरेलू उपाय

Beauty Tips: स्किन पर झाईयां आने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें अनहेल्दी डाइट, लंबे समय तक धूप में रहना और प्रदूषण के संपर्क में आना शामिल हैं. वाइटनिंग क्रीम, कंसीलर और फाउंडेशन जैसे प्रोडक्ट एक समान स्किन टोन प्राप्त करने में मदद करते हैं. जानें इन्हें दूर करने के आसान घरेलू उपाय.

Beauty Tips: हर किसी की चाहत यही होती है कि उसकी स्किन कोमल और बिना दाग-धब्बों वाली हो. लेकिन कई लोगों की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती क्योंकि चेहरे पर मुंहासे, निशान, चकत्ते और त्वचा की अन्य समस्याएं घेरे रहती हैं. मुंहासों की तरह झाईयों से छुटकारा पाना मुश्किल होता है और यूवी विकिरण के संपर्क में आने के परिणामस्वरूप मेलेनिन के अधिक उत्पादन के कारण यह अधिक बढ़ती है. झाईयां छोटे पैच या बड़े एरिया में दिखाई दे सकती है. त्वचा पर झाईयों के कई कारण हो सकती हैं, जिसमें अनहेल्दी डाइट, लंबे समय तक धूप में रहना और प्रदूषण के संपर्क में आना शामिल हैं. वाइटनिंग क्रीम, कंसीलर और फाउंडेशन जैसे प्रोडक्ट एक समान स्किन टोन प्राप्त करने में मदद करते हैं. लेकिन साथ ही नैचुरल उपचार भी झाईयों को दूर करने या कम करने में महत्वपूर्ण हैं. यहां जानें ऐसे ही नैचुरल घरेलू उपचारों के बारे में जिसकी मदद से चेहरे की झाईयों को दूर कर सकते हैं.

नींबू झाईयों को दूर करने में है मददगार

नींबू झाईयों को दूर करने के साथ ही त्वचा के रंग को हल्का करने के लिए सबसे प्रभावी और नैचुरल प्रोडक्ट में से एक है. नींबू का रस विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो मेलेनिन प्रोडक्शन को कम करने में मदद करता है और झाईयों से प्रभावित एरिया को हल्का करता है. इसमें एंटी-पिगमेंटरी और फोटो-रिएक्टिव गुण होते हैं जो इसे हानिकारक यूवी किरणों से बचाते हैं.

कैसे अप्लाई करें:

रूई के फाहे से दाग-धब्बों वाली त्वचा पर नींबू के रस और शहद की कुछ बूंदें लगाएं.

लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर 15 मिनट बाद धो लें. अब मॉइस्चराइजर लगाएं. अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो दिन अप्लाई करें.

सेब का सिरका स्किन से झाईयों को दूर करता है

काले धब्बे और झाईयों से छुटकारा पाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है सेब साइडर विनेगर का उपयोग करना. इसमें मौजूद मैलिक एसिड डार्क स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है और झाईयों को हल्का करता है. सिरका सभी प्रकार के हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है और स्किन के ओवर ऑल हेल्थ में सुधार लाता है.

अप्लाई कैसे करें:

शहद और सिरके के मिश्रण को झाईयों पर लगाएं.

इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. फिर अच्छी तरह धो लें.

Also Read: World Diabetes Day 2022: डाइबिटीज के मरीज हैं तो गलती से भी न खायें ये फूड्स, ब्लड शुगर लेवल रहेगा मेंटेन
बादाम तेल है बेहतरीन स्किन टॉनिक, लगाने से गायब हो जाती हैं झाईयां

बादाम का तेल विटामिन ए और ई से भरपूर है, जो त्वचा को पोषण देता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है. बादाम का तेल बेहतरीन स्किन टॉनिक है जो आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है.

अप्लाई कैसे करें –

बादाम के तेल की 2 से 3 बूंदों को प्रभावित जगह पर लगाने के लिए अपनी उंगलियों का प्रयोग करें.

गुनगुने पानी से धोने से पहले 1 घंटे या जब तक तेल पूरी तरह से त्वचा में ऑब्जर्व न हो जाए, तब तक लगा रहने दें.

आप इस तेल को रात भर अपने चेहरे पर लगाकर भी रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें