Bihar Crime News: भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ किस्टू सिंह की हत्या की साजिश रची गयी थी. इस पूरी साजिश को लेकर मुंगेर पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है. प्रखंड अध्यक्ष की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के नेता थे. भाजपा के ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार ने प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार की हत्या की सुपारी दी थी. वशिष्ठ कुमार को सफियाबाद ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मुंगेर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ किस्टू सिंह की हत्या की सुपारी दी गयी थी. सुपारी देने वाले भाजपा के ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार थे. जिसे सफियाबाद ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ईस्ट कॉलोनी थाना के नयागांव दुर्गा स्थान के निकट उसके आवास पहुंची और साथ लेकर लौटी.
सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि वशिष्ठ की गिरफ्तारी के पहले दो सुपारी किलर की गिरफ्तारी की गयी. इन सुपारी किलरों में जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी निवासी गोरेलाल ठाकुर का पुत्र मिथुन कुमार और जमालपुर के ही मोहनपुर निवासी अनिल साव का पुत्र विक्की कुमार शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी भागलपुर-पटना नेशनल हाइवे-80 पर गौरीपुर के निकट की गयी. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के मुस्कान होटल के समीप से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
Also Read: Bihar: पुल निर्माण कार्य में लगा युवक लापता, गंगा में खून देखकर फैली सनसनी, काम छोड़कर भागे अन्य कर्मी
दोनों सुपारी किलरों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया गया कि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किस्टू सिंह और भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार को रास्ते से हटाने की पूरी तैयारी नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार ने कर ली थी. इस मामले को लेकर पुलिस प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan