15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशि वाले जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह? शुभ तारीख, रंग

साप्ताहिक राशिफल 13-19 November 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए नवंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष राशि

प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में हैं तो शीघ्र ही गुड न्यूज मिल सकती है. बिजनेस डील्स में सफलता मिलेगी. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. मनोकामनाएं पूरी होंगी. समस्या का समाधान मिलेगा. बुजुर्गों, रिश्तेदारों तथा माता पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. रिलीजियर्स कार्य में रुचि बढ़ेगी. आप किसी सामाजिक समारोह व मांगलिक आयोजन में व्यस्त रह सकते हैं.

शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- सिल्वर, गोल्डेन

शुभ तारीख-14,17

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष राशि

नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका प्रतिफल आपके पक्ष में आएगा. बिजनेस में जोखिम भरे कार्य से दूर रहें. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. अपने इगो को त्याग कर संबंधों में सुधार ला सकते हैं. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. रोगृ-ऋण-शत्रुबाधा से क्रमशः छुटकारा मिलेगा.

शुभदिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, सफेद

शुभ तारीख-16,18

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन राशि

कार्यक्षेत्र में लोग आपसे संतुष्ट रहेंगे. बॉस तथा सहक्रमियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस का लक्ष्य पूरा करने में सक्षम होंगे. कैरियर और सर्विस को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. युवा वर्ग को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें. शुभ कार्य का सम्पादन होगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन- शुक्रवार, शनिवार

शुभ रंग- सफेद, नीला

शुभ तारीख-18,19

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क राशि

बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. युवाओं की प्रतिभा व योग्यता खुलकर सामने आयेगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं तो यह सप्ताह मौज-मस्ती भरा बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रांरभ हो सकता है. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार किसी विवाह समारोह में भाग लेगें.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- लाल, मरून

शुभ तारीख-15,19

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह राशि

उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सक्सेस मिलेगी. संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. इच्छित कार्य सफल होगा. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रबल संभावना है. घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा. स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से कार्य होगा. एवं प्रसन्नता बढ़ेगी. सपरिवार किसी विवाह आदि समारोह में भाग लेंगे.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, सफेद

शुभ तारीख-16, 18

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या राशि

सर्विस में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेगें. बॉस का सहयोग मिलेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से आपको किसी पुरानी समस्या का समाधान मिलेगा. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. आय के नये स्रोत प्राप्त मिलेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आपसी संबंध में गलतफहमिया दूर होंगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- पिंक, हरा

शुभ तारीख-13,16

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला राशि

तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के लिए यह सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा. वहीं मेडिकल, फार्मा, नर्सिग, कम्प्यूटर से जुड़े छात्रों का समय अच्छा है. परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में उन्नति होगी. शक-सन्देह के कारण जो तनाव चल रहा था उसमें सुधार होगा. वैवाहिक सुख का आनंद लेंगे. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होंगे. मांगलिक कार्य में व्यवधान, स्वजन-मित्रों से मनमुटाव, माता का स्वास्थ्य बाधा, घर से किसी मूल्यवान वस्तु का चोरी हो जाने का भय है. पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा.

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार

शुभ रंग- गोल्डेन, नीला

शुभ तारीख-17, 19

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक राशि

प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने के योग हैं. जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा. बिजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवाओं को सफलता मिलेगी. आपसी संबंधों में मधुरता होगी. विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख-15,18

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु राशि

कैरियर के क्षेत्र में कोई सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे. जिसमें सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छा परफॉरमेंस देंगे. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुड न्यूज मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी. आपकी लोकप्रियता की वृद्धि होगी.

शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार

शुभ रंग- सफेद, पीला

शुभ तारीख-14,17

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर राशि

नौकरी में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. होटल,रेस्टुरेन्ट व्यवसायी को लाभ होगा. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.गृह-भूमि-वाहन का सुख. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार

शुभ रंग- हरा, सिल्वर

शुभ तारीख-16,18

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ राशि

बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. उच्चशिक्षा स्टूडेंट्स को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी. अविवाहितों को विवाह का संयोग बनेगा. परिजनों के साथ कलह,वाद-विवाद,लडाइ-झगड़े में आप उलझ सकते हैं.दिमागी तनाव रहेगा.बनते कार्य में विघ्न व बाधाएं होगी.मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा.किसी परिजनों का स्वास्थ्य चिंता विषय बन सकता है.आर्थिक परेशानी होगी.

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख-17, 19

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन राशि

कर्मक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. व्यवसाय में साझेदारी तथा जोखिम भरे सौदे न करें. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से रोजगार के संबंध में खुशखबरी मिल सकती है. उच्च शिक्षा के विद्यार्थी परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छा पॉरफॉरमेंस देंगे. मनोकामनाएं पूरी होंगी. लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर टेंशन हो सकता है. स्वजनों का आवागमन होगा. नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख-13, 18

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 13 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351

अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय,

झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट,

ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें