14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सांसद वरुण गांधी बोले-राजनीति नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता, जानें क्या दी सलाह

सांसद ने कहा कि किसी के पास साधन की कमी है, तो उस वजह से किसी के सपने मर जाए या अधूरे रह जाएं, मैं नहीं चाहता हूं. मेरी ख्वाहिश है कि जब छोटी बच्चियां बड़ी हों, तो मां-बाप सिर्फ शादियों के बारे में ही न सोचें बल्कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को समझें. उन्हें उनके बड़े सपने पूरे करने में सहयोग दें.

Bareilly News: सांसद वरुण गांधी ने कहा कि उन्हें राजनीति की नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता है. इसीलिए वह एक परिवार की तरह लोगों के बीच में रहते हैं और और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं.

कोई भी देश शिक्षा के रास्ते पर चल कर ही आगे बढ़ता है, यदि देश को अगले पायदान तक ले जाना है, तो उसके लिए शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. इसीलिए वह सांसद निधि से भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं.

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कंपोजिट विद्यालय, बिथरा में सांसद निधि से मुहैया कराए गए फर्नीचर के लोकार्पण के दौरान ये बात कही. कार्यक्रम में मौजूद पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर सांसद खुलकर बोले. वरुण गांधी ने कहा कि यहां जो छोटे बच्चे बैठे हैं, वह सिर्फ बच्चे नहीं बल्कि यह देश का भविष्य बैठा है, जैसे मैं अपनी बेटी के लिए बड़े सपने देखता हूं, वैसे ही मैं यहां बैठे बेटी और बेटों के लिए भी सपने देखता हूं.

सांसद ने कहा कि किसी के पास साधन की कमी है, तो उस वजह से किसी के सपने मर जाए या अधूरे रह जाएं, मैं नहीं चाहता हूं. मेरी ख्वाहिश है कि जब छोटी बच्चियां बड़ी हों, तो मां-बाप सिर्फ शादियों के बारे में ही न सोचें बल्कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को समझें. उन्हें उनके बड़े सपने पूरे करने में सहयोग दें, ताकि वह भी इंदिरा गांधी, पीटी उषा, कल्पना चावला जैसे महान लोगों की तरह बड़ा बनकर अपना व अपने देश का नाम रोशन करें. बोले कि देश को आगे बढ़ाने के लिए गांव के गरीब बच्चों को भी उतना ही सम्मान देना होगा, जितना पैसे वालों के बच्चों को महत्व दिया जाता है. सांसद का खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

बच्चों से पौधारोपण कराने की सलाह

सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक-अध्यापिकाओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि एक आदत बच्चों में जरूर डाल दीजिए. वह है पौधारोपण की आदत, फलदार पेड़ लगाने की आदत और एक ऐसी सीख जो बच्चों को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करे. बोले कि वह चाहते हैं कि बिथरा को इस नए आंदोलन की शुरुआत बना दें, तो उन्हें बहुत खुशी होगी. दिल से प्रयास करें कि जिस बच्चे का जन्मदिन हो, तो उसके घर जाकर उसके प्रांगण में या किसी अन्य जगह पर एक फलदार पौधा जरूर लगाएं.

उन्होंने बच्चों से भी कहा कि जिस तरह आपके माता पिता आपको पैदा करने वाले हैं. उसी तरह आपके टीचर आपके भविष्य को पैदा करने वाले हैं. संस्कार आदमी को इंसान बनाता है, पैसा अवसर यह बहुत बड़ी चीजें हैं. लेकिन, जिस इंसान में संस्कारिक उच्चता हो वो बहुत ही बड़ी पूंजी और ताकत बनती है.

उन्होंने कहा कि जो बच्चे जिस क्षेत्र में रुचि रखते हों, उनको रोकिए मत बल्कि उनको मानसिक प्रोत्साहन दीजिए, उनका हौसला बढ़ाइए. हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, अवसरों की कमी है. बड़ा सपना देखना पाप नहीं, जरूरी है. बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी जैसे महान लोग भी गरीब गांव में पैदा हुए. लेकिन, उनके अंदर लोहा था, कुछ करके दिखाने का जज़्बा था. कैसी भी परिस्थितियां हुईं सामना किया, विपरीत परिस्थितियों में भी देश का नाम और झंडा ऊंचा किया. इसके बाद सांसद वरुण गांधी स्कूल कैंपस में पौधारोपण किया.

सांसद ने किया जनसंवाद

पीलीभीत सांसद ने ललौरीखेड़ा ब्लाक के ग्राम बरहा, पूरनपुर के ग्राम शाहगढ़ और मरौरी ब्लॉक के ग्राम पिपरिया भजा में जनसंवाद कार्यक्रम किए और जनसमस्याएं सुनीं. सांसद वरुण गांधी ने ग्राम खाग में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें