22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में देशभर से जुटेंगे जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि, दिखेगी आदिवासी संस्कृति

दो वर्ष बाद शहर में जनजातीय समुदाय की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलेगी. टाटा स्टील की ओर से संवाद का आयोजन 15-19 नवंबर तक गोपाल मैदान में हो रहा है.

दो वर्ष बाद शहर में जनजातीय समुदाय की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलेगी. टाटा स्टील की ओर से संवाद का आयोजन 15-19 नवंबर तक गोपाल मैदान में हो रहा है. इसमें देशभर से 170 ट्राइब के लगभग 2500 आदिवासी समुदाय के लोग सामाजिक बदलाव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. आदिवासी तबके के बुद्धिजीवी, कलाकार, उद्योगपति इसमें शामिल होंगे. अलग-अलग समूह पैनल में चर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा.

प्रदर्शनी के आरंभ में भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस मनाया जायेगा. संवाद जनजातीय समुदाय को एक साथ लाकर विभिन्न विषयों पर सार्थक मंथन का एक मंच है. इसमें एक छत के नीचे समुदाय की चुनौतियां और विकास के लिए नयी सोच पर विमर्श होता है. जनजातीय समुदाय की सक्सेस स्टोरी के माध्यम से भी संदेश देने की कोशिश की जाती है कि ताकि बेहतर होने की आस के साथ-साथ सकारात्मकता का प्रसार हो. संवाद 2022 को लेकर विशेष जानकारी के लिए सोमवार को प्रेसवार्ता भी रखी गयी है.

झामुमो केक काटकर मनायेगा जश्न

झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर पूर्वी सिंहभूम झामुमो जिला कमेटी और प्रखंडों में केक कटिंग व जश्न मनाया जायेगा. झामुमो जिला अध्यक्ष विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी के सिद्धांत व अनुशासन के तहत जिला कमेटी, प्रखंड कार्यालय व नगर कमेटी, युवा, सभी प्रकोष्ठ को उत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है. 17 नवंबर को रांची में इडी कार्यालय व अन्य स्थानों पर होने वाले आंदोलन को लेकर अपराह्न 4 बजे से निर्मल गेस्ट हाउस में बैठक बुलायी गयी है. इसमें झामुमो विधायकों के अलावा पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला के पदाधिकारी,केंद्रीय नेता, सदस्य, सभी प्रकोष्ठ, नगर, युवा,सभी प्रकोष्ठ के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.

झारखंड स्थापना दिवस पर साकची में भगवान बिरसा की प्रतिमा व पार्क का होगा उद्घाटन

जमशेदपुर. झारखंड स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को साकची आई हॉस्पिटल के समीप बिरसा मुंडा की 15 फीट ऊंची प्रतिमा और शहर के पहले बिरसा पार्क का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन करेंगे. समारोह में टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्क की देखरेख टाटा स्टील व जुस्को करेगी. विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद पत्थलगड़ी को गोलचक्कर से हटाकर पार्क के समीप रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें