Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी की ओर से आज जारी की गई इस सूची में 33 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 6 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है.
पार्टी की ओर से आज जारी की 33 और उम्मीदवारों की सूची के साथ ही कांग्रेस ने अब तक कुल 142 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने 4 नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था. शनिवार को 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.
उल्लेखनीय है कि गुजरात में कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है. राज्य में बीजेपी दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.