भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड से राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर त्रिपुरा में हमला हुआ है. श्री उरांव पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर कंचनपुर से अगरतला लौट रहे थे. इसी क्रम में वे त्रिपुरा के खवाइ के जंगली इलाके में पहुंचे, जहां त्रिपुरा मथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. श्री उरांव ने ‘प्रभात खबर’ के साथ बातचीत में कहा कि त्रिपुरा मथा पार्टी के कार्यकर्ताओं अचानक लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े.
पथराव करने लगे जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. श्री उरांव ने कहा कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने फिर मोर्चा संभाला. सुरक्षाकर्मियों ने बचाव में पांच से छह राउंड गोलियां चलाकर भीड़ को हटाया. उन्होंने कहा कि वनकुमारी मंदिर के पास पूरी घटना हुई है. रास्ता संकीर्ण था, हम पीछे भी नहीं लौट सकते थे. श्री उरांव ने कहा कि त्रिपुरा मथा पार्टी सत्ता से बाहर होने के बाद बौखला गयी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को फिर त्रिपुरा जायेंगे. बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. भाजपा के कार्यकर्ता डरनेवाले नहीं हैं. हम राजनीतिक रूप से इनको जमीन से बेदखल करेंगे.