13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर जोन में अपराधियों पर चला चाबुक, देखें गैंगस्टर मामले में सबसे ज्यादा कहां हुई कार्रवाई

Gorakhpur News: गोरखपुर जोन में 11 जिलों में पिछले 10 माह के भीतर पुलिस का डंडा सबसे ज्यादा गोरखपुर में चला है. पुलिस गैंगस्टर के 23 अपराधियों की 1.32 अरब की संपत्ति कुर्क करा चुकी है. नवंबर माह में पुलिस और प्रशासन ने यूपी के सबसे बड़ी कार्रवाई राज नर्सिंग कॉलेज के संचालक पर की है.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार ने शुरू से ही अपना सख्त रूप अख्तियार किए हुए हैं. गोरखपुर जोन की बात करें तो 11 जिलों में पिछले 10 माह के भीतर पुलिस का डंडा सबसे ज्यादा गोरखपुर में चला है. गोरखपुर जिले में पुलिस गैंगस्टर के 23 अपराधियों की 1.32 अरब की संपत्ति कुर्क करा चुकी है.

नवंबर माह में पुलिस और प्रशासन ने यूपी के सबसे बड़ी कार्रवाई राज नर्सिंग कॉलेज के संचालक पर की है इनकी 1.03 अरब की संपत्ति प्रशासन ने जब्त कर कुर्क की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त और कुर्क करने के लिए गोरखपुर प्रशासन और पुलिस ने अभियान चलाया है.

इस अभियान के तहत अभी तक पुलिस ने 23 गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है. पुलिस गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कर रही है. पिछले 10 महीनों में गोरखपुर जोन के 11 जिलों में सबसे ज्यादा कार्रवाई गोरखपुर जिले में हुई है.

गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस ने 365 मुकदमों में आरोपित बनाए गए 1259 गैंगस्टरों की 3.27 अरब की चल और अचल संपत्ति को जब्त करा चुकी है. वही गोरखपुर जिले में 17 मुकदमों में 29 गैंगस्टरों की 1.32 अरब की संपत्ति कुर्क कराई है. वही दूसरे स्थान पर गोरखपुर जोन के बहराइच जिले की पुलिस है जिसने अभी तक 30 मुकदमों में आरोपित 108 गैंगस्टरों की 1.13 अरब की संपत्ति कुर्क कराई है.

गोरखपुर मंडल के इन जिलों में हुई कार्रवाई

  • जिला            कुर्क संपत्ति (रुपए में)

  • गोरखपुर       1.32 अरब 

  • बहराइच        1.13 अरब

  • देवरिया         5.14 करोड़ 

  • कुशीनगर      7.89 करोड़

  • महाराजगंज  6.15 करोड़ 

  • बस्ती           3.17 करोड़ 

  • संत कबीर नगर 2.72 करोड़

  • सिद्धार्थ नगर 3.08 करोड़ 

  • गोंडा            3.05 करोड़ 

  • बलरामपुर     50.5 करोड़

  • श्रावस्ती        1.17 करोड़ 

इस पूरे मामले में गोरखपुर एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों पर गैंगस्टर की कर्रवाई कर पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क कर रही है. पिछले 10 महीने में जोन के सभी 11 जिलों में अपराध द्वारा अर्जित बदमाशों की 3.27 अरब की संपत्ति कुर्क कराई गई है. जिसमें सबसे ज्यादा कुर्क की कार्रवाई गोरखपुर जिले में हुई है. यहां 1.3.2 अरब की संपत्ति कुर्क हुई है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें